मध्य प्रदेश

सामूहिक विवाह समारोह में हुआ हंगामा : वर-वधु के साथ धरने पर बैठे विधायक, लगाए प्रोटोकॉल उल्लंघन के आरोप

विवाह समारोह के लिए हुए थे 300 रजिस्ट्रेशन, 235 को किया शामिल

केसली/सागर। जनपद पंचायत केसली द्वारा कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाय योजना के तहत सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। विवाह समारोह के दौरान अव्यवस्थाओं और गड़बडिय़ों को लेकर स्थानीय विधायक हर्ष यादव सहित कांग्रेस नेताओं ने जमकर हंगामा किया। विवाह समारोह के लिए 300 वर-वधु के पंजीयन कराए गए थे लेकिन सिर्फ 235 जोड़ों को ही शामिल किया गया।

ईकेवाईसी न होने से सामारोह में शामिल होने से वंचित रहे वर-वधु पक्ष के लोगों द्वारा इसकी जानकारी विधायक हर्ष यादव को दी गई जिसके बाद विधायक अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और पंडाल में ही वर-वधु के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान कांगे्रसजनों ने जनपद पंचायत सीईओ एवं जनपद के बड़े बाबू सहित जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं समारोह में जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष को मंच पर जगह न मिलने से एवं समारोह के बैनर में विधायक एवं अध्यक्ष, उपाध्यक्ष का नाम शामिल करने पर विधायक श्री यादव ने समारोह में प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप लगाया। मौके पर पहुंचे जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा ने वंचित रहे 150 वर-वधु को शामिल करने का आदेश दिया जिसके बाद हंगामा शांत हुआ और विधायक मंच पर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना विवाह कार्यक्रम में लगभग 300 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। मुख्यमंत्री कन्या  विवाह समारोह में समस्त नव दंपतियों को 49- 49 हजार रुपये के चैक भी प्रदान किए। जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी पूजा जैन ने समस्त नव दंपतियों को कलेक्टर के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विवाह प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। इस अवसर पर कलेक्टर दीपक आर्य, विधायक हर्ष यादव, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, जनपद अध्यक्ष देवीबाई सरमन लोधी, जनपद उपाध्यक्ष रेखारानी सुखदेव अरेले, सीईओ केसली पूजा जैन, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिघई, सरपंच सारिका दिनेश खटीक आदि ने सभी वर-वधू को दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं।

सभी नव दंपति को मुख्यमंत्री ने वर्चुअली दिया आशीर्वाद

केसली विकासखंड में मुख्यमंत्री कन्या विवाह /निकाय समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नव दंपतियों को वर्चुअली आशीर्वाद दिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि  विवाह समझौता नहीं, अपितु पवित्र संस्कार है। बेटियां दो परिवारों को आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि विवाह होने के बाद शरीर अवश्य दो होते हैं, किंतु आत्माएं एक होती हैं। बेटियां खुश रहें, परिवार को खुशहाली प्रदान करें, यही मेरी मंगल कामना और शुभकामनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नव दंपतियों से कहा कि आप दोनों बेटा-बेटी सात फेरे के साथ-साथ वचन ले रहे हैं, इनका पालन कर अपने परिवार को खुशहाली प्रदान कर मांगलिक जीवन प्रारंभ करें।

Back to top button