मध्य प्रदेश

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना पाॅजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

ग्‍वालियर के कार्यक्रम के बाद दिल्‍ली पहुंचकर सिंधिया ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर दी

भोपाल। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। सिंधिया ने ट्वीट में लिखा है कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्‍होंने कहा-आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें।

उल्‍लेखनीय है कि केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्‍वालियर से दिल्‍ली पहुंचे थे। वहां डाक्‍टरों ने उन्‍हें कोरोना की जांच करवाने की सलाह दी थी। जांच के बाद सोमवार शाम सिंधिया की कोविड जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उल्‍लेखनीय है कि ग्‍वालियर में कोविड संक्रमण बढ़ रहा है। वहां सोमवार को 10 कोरोना संक्रमित मिले हैं। शहर में एक कोरोना के एक्टिव केस की संख्‍या 28 हो गई है।

Back to top button