लेखक की कलम से

कलेक्टर किरण कौशल के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा चलाया जाप रहा कोविड 19 नियंत्रण जन जागरण अभियान …

कोरबा। कलेक्टर किरण कौशल के मार्गदर्शन व जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा के नेतृत्व में शिक्षकों द्वारा कोविड 19 नियंत्रण जन जागरण अभियान के तहत शा. उ. मा. वि .फरसवानी की व्याख्याता गीता देवी द्वारा लगातार वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें आज के कार्यक्रम में अतिथि वक्ता डॉ. रितेश सुनहरे कोरबा, डॉ. ईश्वर प्रसाद जायसवाल फरसवानी, श्रीमती मीना राठौर जनपद सदस्य फरसवानी, राकेश टंडन व्याख्याता उतरदा, आरती श्रीवास्तव व्याख्याता गोरसिवां, मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता अरदा, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती रोशनी प्रिया ने संबोधित कर सुरक्षात्मक टिप्स बताए।

चितरंजन चौहान व्याख्याता कर्नाटक ने कविता के माध्यम से और रामकुमारी देवांगन शिक्षिका जेजरा ने कोरोना से बचाव को गीत के माध्यम से सुनाया। आभार प्राचार्य श्रीमती सी. कुजुर ने किया। कार्यक्रम में शांति सोनी, वसुंधरा कुर्रे, तबस्सुम शेख, चंद्रप्रकाश शर्मा, वीरेंद्र राठौर, गोपी वाला साहू, जनक सिन्हा बलौदा बाजार, लीला भारद्वाज जांजगीर चांपा, अर्चना शर्मा, स्कूल के स्टाफ, पालकगण व अधिक संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Back to top button