मध्य प्रदेश

UDISE पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं करने वाले स्कूलों को दिया अल्टीमेटम

तीन दिन में जानकारी अपलोड नहीं की तो रद्द हो जाएगी 411 निजी स्कूलों की मान्यता

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिला प्रशासन ने जिले के 411 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। इन प्राइवेट स्कूलों ने UDISE पोर्टल पर अपने स्कूलों की जानकारी अपलोड नहीं की है। इन्हें तीन दिन में पूरी जानकारी अपलोड करने को रहा है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि पोर्टल पर जानकारी अपलोड नहीं की तो स्कूल की मान्यता रद्द करने की कार्रवाई भी की जा सकती है।

कलेक्टर इलैया राजा टी  ने इस संबंध में बताया कि डेटा बेस प्रबंधन के तहत स्कूलों को स्टूडेंट्स की प्रोफाइल, नामांकन, ड्रॉप आउट, स्थानान्तरण आदि की जानकारी अपडेट करने के निर्देश पूर्व में दिए गए थे। लेकिन जिले के 411 निजी स्कूलों ने ऐसा नहीं किया।  इस प्रक्रिया से केंद्रीय, राज्य, जिला, ब्लॉक और स्कूल स्तर पर रिपोर्ट तैयार करने में मदद मिलती है। कलेक्टर ने बताया कि इस प्रणाली में राज्यों/स्वायत्त निकायों (फेडरेटेड संस्थाओं) आदि से छात्रों की जानकारी शामिल की जाती है। कलेक्टर ने सोमवार को प्रोफाइल अपडेशन कार्य की समीक्षा की तो 411 ऐसे स्कूलों के नाम सामने आए, जिन्होंने या तो प्रोफाइल अपडेशन का काम शुरू नहीं किया है या जारी करने के बावजूद बहुत कम रिकॉर्ड तैयार किया है। इस पर कलेक्टर ने डीईओ मंगलेश व्यास को इन स्कूलों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। डीईओ के मुताबिक जिन स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं, उन्होंने अगले तीन दिन में प्रोफाइल अपडेशन का काम पूरा करने का आश्वासन दिया है।

Back to top button