नई दिल्ली

भाई के उत्पीड़न से परेशान किशोरी ने पुलिस में की शिकायत तो थाने में महिला कॉन्स्टेबल के साथ की मारपीट …

नई दिल्ली। भाई के उत्पीड़न से त्रस्त दिल्ली की एक किशोरी गलती से शिकायत दर्ज कराने लोनी बॉर्डर थाने पहुंच गई। पीछे से उसकी मां व शादीशुदा बहन भी पहुंच गईं। तीनों के बीच थाने में ही मारपीट होने लगी। ड्यूटी पर तैनात महिला कॉन्स्टेबल ने बीच बचाव का प्रयास किया तो तीनों ने अपना झगड़ा छोड़कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उसके साथ मारपीट करने लगीं। दूसरे पुलिस कर्मियों ने कॉन्स्टेबल को बचाया। वहां मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों ने उसे बचाया। महिला कॉन्स्टेबल ने तीनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लोनी बॉर्डर थाने में तैनात महिला कॉन्स्टेबल प्रीति ने बताया कि 31 अक्टूबर की दोपहर 2.15 बजे वह थाने में ड्यूटी पर थीं। इसी दौरान लोनी सीमा से सटे दिल्ली के शिव विहार में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी थाने पहुंची और बताया कि उसका भाई रिहान आए दिन उसके साथ मारपीट करता है तथा आज भी उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया है। महिला कॉन्स्टेबल ने घटनास्थल दिल्ली का होने के कारण उसे दिल्ली के गोकलपुरी थाने जाकर शिकायत दर्ज कराने को कहा।

आरोप है कि इसी दौरान किशोरी की मां वाहिदा बानो व शादीशुदा बहन निशा वहां पहुंचीं और थाने में ही किशोरी के साथ मारपीट करने लगीं। महिला कॉन्स्टेबल ने बीच बचाव किया तो तीनों अपना झगड़ा छोड़कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उसके साथ मारपीट करने लगीं। दूसरे पुलिस कर्मियों ने कॉन्स्टेबल को बचाया।

Back to top button