दुनिया

ट्रेनों का संचालन 12 मई से सीमित संख्या में होगा शुरू, आरक्षण 11 मई की शाम 4 बजे से शुरू

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे 12 मई से यात्री ट्रेन शुरू करेगी। शुरआत में पहले 15 ट्रेन चलेंगी। डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नई दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेन चलेंगी। फिलहाल टिकट वेबसाईट से ही मिलेगी टिकट। रेलवे अभी सिर्फ ट्रेनों में एसी कोच का संचालन कर रहा है और ट्रेनें सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी।

फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा

करोना काल में संक्रमण रोकने के लिए रेलवे ने टिकट काउंटर व आरक्षण काउंटर न खोलकर इसे अभी पूरी तरह ऑनलाइन रखा है। ताकि यात्रा करने वालों को शुरू से ही फिजिकल दूरी बनाए रखने में मदद मिले। ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे से केवल IRCTC की वेबसाइट पर शुरू होगी। सभी यात्री ट्रेनों में केवल AC कोच होंगे और ट्रेन सीमित स्टेशन पर ही रूकेंगी।

टिकट किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा रेल मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक यात्रियों को चेहरा पर मास्क अनिवार्य होगा और स्क्रीनिंग से गुजरना होगा और केवल बीमारी के लक्षण न होने वाले यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी। ट्रेन कार्यक्रम सहित अन्य विवरण अलग-अलग समय पर जारी किए जाएंगे।

Back to top button