मध्य प्रदेश

बड़ा हादसा टला: रीवा में ढाबे पर खड़ी चार बसें ट्रक की टक्कर से पलटीं, हादसे के वक्त ढाबे पर चाय-नाश्ता कर रहे थे यात्री

हादसे के वक्त खाली खड़ी थी बसें, अन्यथा हो सकती थी बड़ी दुर्घटना

रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में नेशल हाईवे-30 पर ट्रक बेकाबू होकर दौड़ा। रीवा की तरफ से जा रहे ट्रक ड्रावर ने यूपी के नारीबारी में नो एंट्री से बचने के लिए सबसे पहले बस को ओवरटेक​ किया। हाईवे के किनारे खड़े खाद से लोड ट्रक से भिड़ गया। इसके बाद रीवा-प्रयागराज मार्ग पर ही पंचर की दुकान में खड़ी चार बसों को टक्कर मार दी। चारों बसें पलट गई। चारों बस के यात्री ढाबे पर चाय पी रहे थे। ऐसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। घटना गढ़ थाने के कलवारी हाईवे स्थित बजरंग ढाबा पर रविवार सुबह 5.30 बजे हुई।

बताया जा रहा है कि प्रयागराज की ओर से प्लाइवुड से लोड ट्रक आ रहा था, तभी कलवारी मोड़ के पास एक ढाबे में खड़े 4 बसों को अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से ढाबे के बाहर खड़ी 4 बसों के साथ ही अन्य अन्य छोटे वाहन उसकी चपेट में आ गए। हालांकि इस भीषण हादसे में किसी भी प्रकार की हताहत नहीं हुई है। लेकिन इस दुर्घटना ने लोगों को झकझोर दिया। ज्ञात हो कि गांव-कस्बे के छोटे रूट पर चलने वाली बसें रात में कलवारी स्थित ढाबे पर रुकती हैं तथा सुबह वह फिर अपने रूट के लिए निकल जाती है। इस बीच रात 4:00 बजे के पास से निकल रहे ट्रक ने खड़ी बसों को अपनी चपेट में ले लिया।

Back to top button