छत्तीसगढ़रायपुर

गोबर के बने दीए और सजावट के सामान से इस दिवाली आपका घर भी हो सकता है रौशन ..

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोबर खरीदी का साकारात्मक पहलू

 

गरियाबंद (संतोष साहू) । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के गोबर खरीदी का असर इस दिवाली में आप सबको देखने को मिलेगा। गोबर के दीए और सजावट के सामान भी बनाए जा रहे हैं। ग्राम बेलटुकरी की कसुम साहू और बिहान से जुड़ी महिलाएं इस काम को अंजाम देने में जुटी हुई है।

बिहान से जुड़े ग्राम बेलटुकरी कीकेशर साहू, कसुम साहू द्वारा आकर्षक एवं गोबर के सुंदर दीये बनाए जा रहे हैं। साथ में ही महिलाओं के लिये आकर्षक नया डिजाईन की श्रंगार सामग्री भी बनाई जा रही है। गोबर से कान के झुमके, हार, कंगन, चुड़ी और घर सजाने की सामग्री बनाई जा रही है। जिन्हें आसपास के लोग बड़ी संख्या में देखने और खरीदने के लिये आते हैं।

साथ ही फिंगश्वर जनपद से बिहान से जुडे एसी तेजस्वी सिन्हा, एसी नोहेन्द्र मारकंडे, बीपीएम सुप्रिया बारा, वाईपी मनेन्द्र कुठारे, नीरज ठाकुर और पीआरपी खेलावन साहू निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्हें प्रेरित किया अपनी कला को आगे बढाने और आजविका का साधन बनाने के लिये तथा और लोगों को सीखाने के लिये।

गांव की महिला माधुरी साहू और रुखमनी सेन यशोदा देवांगन ने भी उन्हें प्रेरित करते रहे हैं।   उनके समूह “जय मां अंबे स्वा सहायता समूह बेलटकरी “दीदी भी बनाने में प्रेरित कर रही है।  कुसुम ने बताया कि सभी जनमानस  दीपावली में सभी को गोबर का दीये जलाये और गोबर की महत्व को समझे।

विदेशी सामग्री की अपेक्षा अपने हाथों से सामग्री बनाकर दीदी अपना श्रृंगार कर सकते हैं। ताकि हमारे देश की हस्त निर्मित सामग्रियों का महत्व बढ़ सके। ओमेश्वरी, बिकेश्वरी, कुंती, मीना, मंजु, चित्ररेखा, अनसुईया, रामकुंवर, हीरा, धनेश्वरी दीदीयां महात्वपूर्ण कार्य कर रहीं हैं।

Back to top button