छत्तीसगढ़मुंगेली

पौधरोपण कर भाजपाइयों ने श्यामा प्रसाद की जयंती मनाई

मुंगेली (अजीत यादव)। भाजपा जिला कार्यालय मुंगेली में पार्टी के संस्थापक सदस्य श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119 वीं जयंती मनाई गई, साथ ही सभी 9 मंडलों में भी जन्मदिवस मनाया गया। जिला कार्यालय परिसर के साथ ही ग्राम चमारी व टेमरी एवं विभिन्न ग्रामों में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया। इसके अतिरिक्त महिला मोर्चा ने भी पौधरोपण किया।

कार्यक्रम में विधायक एवं पूर्व खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले ने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता व अखंडता के लिए अपना जीवन लगा दिया। जिस तरह कश्मीर के लिए उन्होंने आंदोलन खड़ा किया उसी तरह आज यदि कलकत्ता भारत में है तो वो श्यामाप्रसाद मुखर्जी के कारण है। जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक व भाजपा पदाधिकारियों ने भारतीय राजनीति में श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान का पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। पश्चात कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यालय परिसर में पौधों का रोपण किया गया। इसके अतिरिक्त ग्रामीण मण्डल के ग्राम चमारी व टेमरी में कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण किया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामशरण यादव, राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज, मोहन भोजवानी, गिरीश शुक्ला, लोकनाथ सिंह, मानिकलाल सोनवानी, सुनील पाठक, आशीष मिश्रा, पंकज सिंह, विनय पाण्डेय, राणाप्रताप सिंह ठाकुर, शंकर सिंह, मुकेश रोहरा, मानस सिंह बैस, राकेश साहू, नंदू सिंह, प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप सिंह, मोहित, अन्नू सोनी, आसिफ खोखर, जीवन पटेल, जितेंद्र दिवाकर, विनय सिंह के साथ अन्य महिलाओं ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर मुंगेली नगर मण्डल, ग्रामीण मण्डल व सेतगंगा मण्डल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button