नई दिल्ली

तंजानिया के यात्रियों में मिला कोरोना का सबसे परिवर्तित स्वरूप …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । कोरोना का प्रकोप जारी है और इसके कई स्वरूप सामने आ चुके हैं। अब तंजानिया के यात्रियों में 34 आनुवंशिक परिवर्तन के साथ दुनिया का सबसे उत्परिवर्तित कोविड स्ट्रेन पाया गया है। कोरोना वायरस के इस नए संस्करण में जो परिवर्तन देखे गए हैं, उनमें से 14 स्पाइक प्रोटीन पर नजर आए। 

इसकी पहचान करने वाले प्रोफेसर टुलियो डी ओलिवेरा ने कहा, जब अन्य संस्करणों से इसकी तुलना की गई, तो इसे सबसे अलग पाया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह स्ट्रेन चीन के वुहान, दक्षिण अफ्रीका और भारत में मिले संस्करणों की तुलना में ज्यादा परिवर्तित है।

फरवरी में तंजानिया से अंगोला हवाई अड्डे पर पहुंचे तीन यात्रियों के स्वाब नमूनों के परीक्षण में इसकी पुष्टि हुई। विशेषज्ञों ने एक प्रयोगशाला में यात्रियों के लिए गए नमूनों की जांच की और पाया कि वायरस में 34 परिवर्तन हुए हैं, जिनमें से 14 स्पाइक प्रोटीन पर थे। वैज्ञानिकों ने कोरोना के नए एवीओआईवी-2 स्ट्रेन को ज्यादा घातक करार दिया है। 

Back to top button