मध्य प्रदेश

इंदौर में हैवान बना पति, प्लायर से पत्नी के दांत-नाखून खींचे, दुपट्टे से गला घोंटा, मरा समझकर छोड़ गया …

इंदौर। क्रूरता की ऐसी बानगी कहानी-किस्सों में सुनने मिलती है। लेकिन इंदौर में एक शख्स ने हकीकत में रोंगटे खड़े करने वाली वारदात की है। किसी और के साथ नहीं, बल्कि अपनी जीवनसाथी के साथ। इंदौर में एक पति ने पत्नी को बंधक बनाकर रखा। उसे ऐसा दर्द दिया, जिसे ना केवल उसका बदन महसूस कर रहा है, बल्कि आत्मा भी सिहर उठी। पत्नी के दांत और नाखून को प्लायर से खींचा। बेल्ट-डंडों से पीटकर दुपट्‌टे से गला घोंट दिया। जब पत्नी बेसुध हो गई तो वह उसे मरा समझकर छोड़कर चला गया।

जूनी इंदौर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ प्रताड़ना, हत्या के प्रयास और बंधक बनाकर रखने के मामले में केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला प्रोफेसर कॉलोनी का है। महिला ने जो कहानी पुलिस को बताई वो रोंगटे खड़े करने वाली है। पत्नी को पति अलग-अलग तरह से टॉर्चर कर रहा था।

यामिनी दीक्षित ने पुलिस को बताया कि विशाल घारू की नजर माता-पिता की इकलौती बेटी होने के चलते मेरी प्रॉपर्टी पर थी। नवंबर 2021 से उसने अपना असली रूप दिखाना शुरू किया। पिता के यहां से रुपए लाने की बात करते हुए वह मुझे प्रताड़ित करने लगा। इसके लिए वह गर्म प्रेस दिखाकर धमकाता था। एक बार उसने गर्म प्रेस से जला भी दिया। वह मेरे चरित्र पर शक करता था। मुझे बंधक बनाकर रखा। पेचकस, प्लायर जैसे औजार से मेरे दांत और नाखून खींचे। बेल्ट-डंडों से पीटा। मैं कई दिन तक दर्द सहती रही।

मंगलवार को पति ने फिर से इसी बात को लेकर मुझे बेल्ट और डंडे से पीटा। दुपट्‌टे से मेरा गला घोंट दिया। मैं बेसुध हो गई। बाद में मुझे मरा समझकर पति छोड़कर चला गया। जब मैं होश में आई तो मैंने पुलिस को कॉल कर मदद मांगी और पूरी दास्तान सुनाई।

टीआई योगेश सिंह तोमर के मुताबिक यामिनी प्रोफेसर कॉलोनी की रहने वाली है। उसके पिता निजी कॉलेज में प्रोफेसर थे। चलने-फिरने में परेशानी के कारण उन्होंने आरोपी विशाल पुत्र दामोदर घारू को केयर टेकर के रूप में अपने यहां काम पर रखा था। विशाल वीर सावरकर नगर में रहता है। प्रोफेसर के घर आने के दौरान विशाल ने उनकी इकलौती बेटी यामिनी से दोस्ती कर ली। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। विशाल ने यामिनी से शादी की बात की। लेकिन यामिनी ने बताया कि माता-पिता इस बात पर राजी नहीं होंगे। इसके बाद 2021 में विशाल अपने साथ यामिनी को लेकर चला गया। परिवार ने उसकी गुमशुदगी भी दर्ज कराई।

टीआई के मुताबिक करीब एक साल पहले पता चला कि दोनों इंदौर में वीर सावरकर नगर में रह रहे हैं। पुलिस जब दोनों को थाने लेकर आई, तो यहां दोनों ने एक मैरिज सर्टिफिकेट पेश किया। बालिग होने के चलते दोनों को एसडीएम के सामने पेश करने के बाद छोड़ दिया गया। इसके बाद दोनों विशाल के परिवार से भी अलग रहने लगे थे।

Back to top button