राजस्थान

शादी की खुशियां एक पल में मातम में बदली, मेहंदी और हल्दी की रस्मों के बीच 3 गैस सिलेंडर में हुआ ब्लास्ट….

एक ओर घर की महिलाएं आंगन में मंगल गीत गा रही थीं वहीं दूसरी ओर जोदार धमाके के साथ पूरा घर जलकर स्वाहा हो गया। मामला बाड़मेर जिले के चौहटन इलाके का है।

यहां एक घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, मंगल गीत गाए जा रहे थे। तभी अचानक एक-एक करके तीन एलजीपी सिलेंडरों में विस्फोट हुआ और फिर रखा सामान स्वाहा होने के साथ ही हड़कंप मच गया। जैसे-तैसे लोग अपनी-अपनी जान बचाकर भागे। मगर इस हादसे में 6 लोग झुलस गए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार साइयों का तला नेतराड़ गांव के बाबूलाल पुत्र जेठाराम की बेटियों मली (19 साल) और मांगी (22 साल) की 13 मई को शादी की शहनाईयां गूंजने वाली थी। घर में महिलाओं का संगीत कार्यक्रम जारी था। करीब तीन बजे घर पर आए मेहमानों के लिए घर के पास चाय बन रही थी। इसी दौरान सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण अचानक आग लग गई।

जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया। चौहटन थाने के एएसआई नेनाराम के अनुसार शादी के घर में गैस रिसाव से आग लगी थी। दूसरे कमरे में रखे दो सिलेंडर भी आग की वजह से फट गए। आसपास के लोगों ने कुएं से पाइप लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। मगर तब तक आग ने आसपास के भी तीन घरों को अपनी चपेट में लेकर उन्हें भी स्वाहा कर दिया।

गैस सिलेंडर फटने के धमाकों से दुल्हन मगी, भाई धुड़ाराम (21), गणेश प्रकाश (19) भाभी कमला (22) मां गेहरोदेवी 40 और बहन सोनी (24) ने आग से झुलस गए।

Back to top button