देश

विधान परिषद चुनाव से पहले शह और मात का खेल शुरू…

पटना। बिहार विधानसभा उपचुनाव में शिकास्त होने के बाद आरजेडी बदला लेने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने स्थानीय प्राधिकरण से होने वाले विधान परिषद के चुनाव के उम्मीदवार घोषित कर दिया। जिसमें जीत हासिल करने शह और मात का खेल शुरू हो गया है।

बिहार विधानसभा उपचुनाव में मिले झटके के बाद RJD इस चुनाव मे अपना हिसाब बराबर करने के फिराक में है। RJD के प्रवक्ता मृत्यंजय तिवारी कहते हैं कि उपचुनाव में हमे आम लोगों भरपूर समर्थन मिला। जहां हम कभी चुनाव लड़े नहीं वहां हमने बेहतर प्रदर्शन किया। लेकिन, विधान परिषद के इस चुनाव में पूरे दमखम के साथ लड़ेंगे और जीत भी हासिल करेंगे। इस चुनाव के बाद हम विधान परिषद में नंबर वन पार्टी बन जाएंगे।

फिलहाल, बिहार विधान परिषद में BJP के कुल 26 विधान परिषद थे। जिनमें से 12 स्थानीय निकाय से निर्वाचित सदस्य थे, विधान परिषद में BJP की संख्या अब 14 रह गई है। वहीं, JDU के कुल 29 विधान परिषद सदस्य थे जो अब घटकर 23 रह गए हैं। कांग्रेस के एक और RJD के भी एक MLC की संख्‍या कम हो गई है। वहीं, तीन MLC पिछले चुनाव में MLA बन गए और एक MLC का निधन हो गया।

बिहार विधान परिषद से मनोरमा देवी, सच्चिदानंद राय राधाचरण साह, दिलीप कुमार जयसवाल, रीना यादव, संतोष कुमार सिंह, टुन्ना जी पांडे, बबलू गुप्ता, दिनेश प्रसाद सिंह, सुबोध कुमार, हरिनारायण चौधरी, राजेश राम, संजय प्रसाद, अशोक कुमार अग्रवाल, नूतन सिंह, सुमन कुमार, रजनीश कुमार और आदित्य कुमार पांडेय सेवानिवृत हुए हैं। ये फिर से विधान परिषद के चुनाव में जुट गए हैं।

पंचायत चुनाव के बाद इन सीटों पर होना है चुनाव

  • पटना स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • गया-जहानाबाद-अरवल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • औरंगाबाद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • नवादा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • भोजपुर सह बक्सर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • रोहतास सह कैमूर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • सारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • सीवान स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • पश्चिम चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • पूर्वी चंपारण स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • वैशाली स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • सीतामढ़ी-शिवहर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • दरभंगा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • समस्तीपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • बेगूसराय-खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • सहरसा-मधेपुरा-सुपौल स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • भागलपुर-बांका स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • मधुबनी स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • पूर्णिया-अररिया-किशनगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • कटिहार स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
  • गोपालगंज स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र
Back to top button