मध्य प्रदेश

इमरती देवी के खिलाफ ग्वालियर में लगे मुर्दाबाद के नारे, पूर्व मंत्री ने नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ता को कहे अपशब्द, तहसीलदार को भी लगाई फटकार …

भोपाल। पूर्व मंत्री इमरती देवी का बड़बोलापन एक बार फिर सामने आया है. ग्वालियर के पिछोर नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में पूर्व मंत्री इमरती देवी और मूल भाजपा के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान जब एक कार्यकर्ता ने इमरती देवी मुर्दाबाद के नारे लगा दिए तो गुस्साई इमरती ने भी अपशब्द कहे. पिछोर नगर परिषद के अध्यक्ष चुनाव में इमरती समर्थक रामजानकी ने भाजपा के दूसरे गुट के नवल भार्गव को 9 वोटों से हरा दिया है.

बताया जाता है कि जब वहां इमरती देवी पहुंची तो नवल के भाई उमेश भार्गव ने उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए. इस पर सिंधिया समर्थकों को भी गुस्सा आ गया. वहीं इमरती देवी भी बदज़ुबानी पर उतर आईं. गुस्से में आकर उन्होंने कार्यकर्ता को अपशब्द बोलना शुरू कर दिए. यहां से तो पुलिस उमेश भार्गव को थाने ले गई। जहां एक घंटे बैठाने के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया.

पिछोर नगर परिषद चुनाव के दौरान इमरती देवी ने डबरा तहसीलदार को भी हड़काकर भगा दिया. पिछोर नगर परिषद मतदान केंद्र के अंदर मौजूद डबरा तहसीलदार दीपक शुक्ला ने आरोप लगाया है कि इमरती ने उन्हें फोन लगाकर बाहर बुलाया. इमरती ने कलेक्टर से बात कर तहसीलदार को भगा दिया. इमरती ने तहसीलदार से कहा कि तुम्हारी ड्यूटी नहीं है तो डबरा चलते बनो. इमरती के हड़काने के बाद तहसीलदार निकले. हालांकि इमरती देवी का कहना है कि जब तहसीलदार की ड्यूटी नहीं तो वो निर्वाचन में कैसे पहुंचे.

ज्ञात रहे कि ये पहला मौका नहीं है, जब इमरती देवी ने बड़बोलापन की हो. इमरती अपने बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अब इस मामले का वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इमरती देवी नारे लगा रहे एक कार्यकर्ता पर भड़क रही हैं. इतना ही नहीं इमरती देवी ने कार्यकर्ता को अपशब्द कहते हुए वहां से चले जाने की बात कही है. इसके साथ ही तहसीलदार ने भी आरोप लगाया है कि इमरती देवी ने उन्हें भी फटकार लगाते हुए डबरा चले जाने की बात कही है.

Back to top button