छत्तीसगढ़बिलासपुर

चिन्मयानंद बापू का श्रीमद भागवत कथा आज दो अप्रैल से मुंगेली नाका में …

बिलासपुर। राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू आज दो अप्रैल से ग्रीन पार्क मुंगेली नाका बिलासपुर में श्रीमदभाग्वद कथा करेंगे। कथा प्रवचन दोपहर तीन बजे से शाम 6.30 बजे तक निर्धारित है।

संत चिन्मयानंद बापू का बिलासपुर में एक बार फिर से प्रवचन का कार्यक्रम तय हुआ है। पिछली बार रामकथा पर इनका प्रवचन हुआ था, इस बार श्रीमदभाग्वद पर ये प्रवचन करेंगे। आज दो अप्रैल को सुबह 10 बजे कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर तीन बजे से शुरू होने वाली आज की कथा में मंगलाचरण के बाद गोकरण धुंधकारी संवाद पर संत चिन्मयानंद बापू प्रवचन देंगे। तीन अप्रैल को प्रथम स्कंध की कथा होगी। चार अप्रैल को ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र और वामन अवतार की कथा निर्धारित है। पांच अप्रैल को कृष्ण जन्मोत्सव, छह अप्रैल को बाल लीला, सात अप्रैल को रास लीला और रूकमणि विवाह, आठ अप्रैल को सुदामा चरित्र के बाद भागवद कथा को विराम दिया जाएगा। नौ अप्रैल को संत चिन्मयानंद बापू गीता पर प्रवचन करेंगे।

श्रीमदभाग्वद कथा का आयोजन 27 खोली के प्रतिष्ठित स्वर्गीय रामनाथ सिंह ठाकुर के वार्षिक श्राद्ध पर आयोजित है। रामकथा का आयोजन विक्रम सिंह ठाकुर, मुकेश सिंह ठाकुर और राकेश सिंह ठाकुर सहित उनके परिवार के लोग कर रहे हैं।

 

Back to top button