छत्तीसगढ़रायपुर

अपेक्स बैंक के नव नियुक्त अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की मुलाकात

रायपुर। राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के नव नियुक्त अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर नई जिम्मेदारी के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री बघेल ने श्री चंद्राकर को उनके पुराने अनुभवों के हिसाब से किसानों के हितों में बेहतर कार्य करने को कहा। यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ में सहकारी बैंक के माध्यम से काम करने की अपार संभावनाएं है।

श्री चंद्राकर को दो दिन पूर्व अपेक्स बैंक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे लंबे समय तक जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष रहे। सहकारिता के क्षेत्र में समझ रखने वाले छत्तीसगढ़ के चुनिंदा लोगों में श्री चंद्राकर प्रमुख हैं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह तय माना जा रहा था कि श्री चंद्राकर को राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष बनाया जाएगा। विधानसभा चुनाव के दौरान उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया तब उन्होंने विनम्रता पूर्वक नए लोगों को मौका दिए जाने की बात कही थी। लोकसभा चुनाव में भी वे पूरी सक्रियता के साथ काम किए।

अपेक्स बैंक का अध्यक्ष बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात करने आज वे 18 जुलाई को सीएम हाउस पहुंचे। श्री चंद्राकर ने मुख्यमंत्री बघेल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने जो जिम्मेदारी दी है उसका वह सही ढंग से निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल ने श्री चंद्रकार से कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में आपका वर्षों पुराना अनुभव है। इस अनुभव का लाभ अब सरकार और किसानों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सहकारिता के माध्यम से किसानों के लिए काम करने की अपार संभवनाएं हैं।

Back to top button