छत्तीसगढ़

अटल खेमा को झटका, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तैय्यब पर कार्रवाई, हटाए गए

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन पर शहर विधायक शैलेष पांडेय के साथ विवाद करने पर बिलासपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी, ब्लाक कमेटी 1 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है।

मुख्यमंत्री के करीबी अटल श्रीवास्तव के खेमे के आज बड़ा झटका लगा है। मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान 4 जनवरी को नवनिर्मित सर्किट हाउस परिसर में शहर विधायक शैलेष पांडेय एवं ब्लाक कांग्रेस 1 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन के बीच विवाद हुआ था। इस विवाद में तैय्यब हुसैन पर विधायक का कॉलर पकड़कर झूमाझटकी करने का आरोप था। इसके लिए प्रदेश स्तर पर तीन सदस्यीय  कमेटी बनाकर जांच करने और तीन दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए गए थे। जांच कर्ताओं के सामने स्थानीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं से भी पूछताछ की गई थी। जांच रिपोर्ट अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम को सौंपा गया। दोनों के आदेश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला ने आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी 1 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन को तत्काल पदमुक्त करने का आदेश जारी किया। आज ही इस बात की चर्चा रही कि तैय्यब के समर्थन में विधायक शैलेश पांडेय से मिले तब पांडेय ने यह कहा था कि मै माफ करता हूं। लेकिन इसके कुछ घंटे के बाद ही कार्रवाई का पत्र आ गया।

Back to top button