मध्य प्रदेश

शिवराज ‘पंच क्रांति’ नहीं ‘पंच भ्रांति’ कर रहे : कमलनाथ

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आजकल ‘पंच क्रांति’ का शिगूफा छोड़ रहे हैं। लेकिन वे जनता को यह सच्चाई नहीं बता रहे हैं कि उनके 18 साल के कुशासन में पंच क्रांति नहीं, पंच भ्रांति हो रही है। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को जारी एक बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा शिवराज सरकार में सबसे पहले लूट क्रांति हुई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश को लूट लिया है। इन 18 साल में भाजपा के कार्यकर्ता जनता का पैसा लूट कर करोड़पति बन गए हैं। लोकायुक्त के छापों से पता चलता है कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लेकर बड़े अधिकारी तक लूट में कैसे शामिल हैं। मुख्यमंत्री खुद ही घोषणा मशीन से झूठ की मशीन बन गए हैं। कोरोना काल में शवों के आंकड़े, प्रदेश में रोजगार के आंकड़े, प्रदेश में आए निवेश के आंकड़े, प्रदेश की विकास दर के आंकड़े, कोई जगह ऐसी नहीं है, जिसमें शिवराज सरकार झूठ नहीं बोलती हो। सरकार प्रदेश में हर धर्म हर जाति और हर क्षेत्र के बीच फूट डालने का काम कर रही है। समाज के एक वर्ग को दूसरे वर्ग के खिलाफ खड़ा करना और समाज में वैमनस्य पैदा करना इनका राजनीतिक एजेंडा बन गया है। शिवराज सरकार ने जंगल माफिया से सांठगांठ करके बड़े पैमाने पर जंगलों की अवैध कटाई कराई है। इससे हमारा हरा-भरा मध्य प्रदेश वनों की जगह पेड़ों के ठूंठ देखने को मजबूर है। प्रदेश की जनता बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी के जहर का घूंट पी रही है। शिवराज सरकार में शराब की दुकानें कई गुना बढ़ चुकी हंै और यह शराब के घूंट पिलाने की क्रांति कर रहे हैं।

Back to top button