मध्य प्रदेश

सीहोर के कुबेरेश्‍वर धाम महोत्सव में 24 घंटे होगा रुद्राक्ष का वितरण, 5 किलो आटे से बनेगी एक पुड़ी, इससे 25 लोगों को भरेगा पेट

कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार से होगी महोत्सव की शुरुआत

सीहोरजिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में 16 फरवरी, गुरुवार से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण की शुरुआत की जाएगी। परिसर में बने भव्य रुद्राक्ष वितरण काउंटर से श्रद्धालुओं को 24 घंटे सातों दिन तक रुद्राक्ष का क्रम जारी रहेगा। मंदिर परिसर के पास में ही एक बड़ी भोजनशाला और करीब 15 भट्टियों का निर्माण किया गया। इस साल यहां श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है। इस बार यहां परंपरागत रूप से बनने वाली छोटी पुड़ी नहीं बनेगी, बल्कि 5 किलो आटे की एक विशाल पूड़ी बनेगी। जिसमें 25 लोग एक साथ भोजन कर सकेंगे। विशेष तौर पर हलवाई और कारीगरों को बुलाया गया है, जो श्रद्धालुओं के लिए भोजन तैयार करेंगे।

सुबह सात से नौ बजे तक होगी कथा

कथा शुरू होने से पहले ही पूरा परिसर श्रद्धालुओं भर गया है। शहर की सभी होटल, धर्मशालाओं और भवनों में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है। कथा व्यास भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार को सुबह सात से नौ बजे तक भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। उसके बाद दोपहर एक बजे श्री महाशिवरात्रि शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा।

 विठलेश सेवा समिति व अन्य तैयारियों में जुटे हैं

विठलेश सेवा समिति, ग्रामीणों, क्षेत्र के सभी सामाजिक संगठनों और विशेष रूप से जिला प्रशासन द्वारा भव्य रुद्राक्ष महोत्सव को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण सतत् कर रहे हैं। कथा स्थल के सामने करीब 500 मीटर दूर व भटोनी मार्ग से आते ही पार्किंग से करीब 300 मीटर दूर 10 रुद्राक्ष वितरण काउंटर बनाए गए है, जहां जिगजैग से होकर रुद्राक्ष वितरण स्थल तक श्रद्धालु पहुंच सकेंगे। यहां 24 घंटे रुद्राक्ष वितरण चलेगा। प्रत्येक व्यक्ति को एक रुद्राक्ष दिया जाएगा।

Back to top button