छत्तीसगढ़

उतरदा विद्यालय में रंगोली, भाषण व विविध आयोजन

उतरदा। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में क्लस्टर स्तरीय पहेली, पोस्टर, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक राकेश टंडन के मार्गदर्शन एवं संस्था के प्राचार्य श्रीमती रामा उमा निधि के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वीरभद्र सिंह पैकरा प्राचार्य शासकीय उ. माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं को शासन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं के अंदर बौद्धिक गुणों का विकास होता है। विद्यार्थी दूसरे विद्यालय में जाते हैं और दूसरे विद्यालय के विद्यार्थियों से मिलते हैं तो उनको बहुत कुछ नए चीज़ सीखने को मिलती है।

आयोजित प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जिनमें पहेली प्रतियोगिता विषय गणित एवं विज्ञान में कु. नम्रता साहू कक्षा 11वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा प्रथम रहीं। भूपेंद्र कुमार चौबे कक्षा 11वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा द्वितीय रहे। दीपक कुमार कक्षा नवमीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा तृतीय पर रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता विषय श्रीनिवास रामानुजन एवं सर चंद्रशेखर तृतीय वेंकटरमन में प्रथम स्थान सतीश कुमार कक्षा नवमीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा रहे। कु. श्रुति पटेल कक्षा 11वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा द्वितीय रहीं। शिवकुमार कोराम कक्षा ग्यारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तिवरता तृतीय रहे।

रंगोली प्रतियोगिता जिसका विषय श्रीनिवास रामानुजन एवं सर चंद्रशेखर वेंकटरमन जिसमें प्रथम कु. सीमा मरकाम कक्षा नवमीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा रहीं। कु. शारदा कक्षा ग्यारहवीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा द्वितीय रहीं। कु. प्रिया श्रीवास कक्षा नवमीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा तृतीय स्थान पर रहीं।

भाषण प्रतियोगिता विषय श्रीनिवास रामानुजन का गणित में योगदान एवं चंद्रशेखर वेंकटरमन का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में योगदान में प्रथम करण कुमार कक्षा नवमीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा रहे। हेमकांत दुबे कक्षा 11वीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरबी धतूरा द्वितीय स्थान पर रहे। कु. मनीषा मरार कक्षा नवमीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा तृतीय स्थान पर रहीं।

कार्यक्रम प्रभारी राकेश टंडन ने बताया कि विभिन्न प्रकार के विज्ञान संबंधी प्रतियोगिताओं का आयोजन का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर गणित तथा विज्ञान के प्रति रुचि, विज्ञान का प्रसार तथा बच्चों के अंदर वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एवं अंधविश्वास से विज्ञानवाद की ओर समाज को ले जाना प्रमुख उद्देश्य रहता है।

संस्था की प्राचार्य श्रीमती रामा उमा निधि ने कहा कि सभी विद्यार्थियों को कोशिश करनी चाहिए कि इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लें, इससे हमारा मानसिक तथा नैतिक विकास होता है। कार्यक्रम में उत्तम सिंह मरावी व्याख्याता द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। पीपी अंचल द्वारा मंच संचालन किया गया। उत्तम सिंह मरावी, श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती नीति शुक्ला, सुधीर कुमार चंद्रा, श्रीमती निर्मला शर्मा, नुतेंद जोशी ने निर्णायक की भूमिका निभाते हुए विविध प्रतियोगिता में उत्कृष्ट रहे विद्यार्थियों को विजेता घोषित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती ममता मांडले, राजेंद्र केवट, सुश्री वंदना लहरें, संदीप सूर्यवंशी, श्रीमती शीलू ध्रुव, पटवर्धन खांडे, अनुज कुमार जांगड़े एवं जीपी लहरे का विशेष योगदान रहा।

Back to top button