रायपुर

गाड़ियां जब्त करने के मामले में डिफेंसिव हुई रायपुर पुलिस ने कहा आयकर विभाग की गाड़ियां नहीं की है जब्त, रूटिन चेकिंग की कार्यवाही..

रायपुर । राज्य में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापे की कार्यवाही शुरू होने के बाद आयकर विभाग द्वारा उपयोग की जा रही गाड़ियों को स्थानीय पुलिस द्वारा जब्त करने का मामला सामने आने के बाद अब पुलिस डिफेसिंव मुद्रा में नजर आ रही है। इधर राज्य के एक मंत्री ने भी केन्द्र राज्य के बीच टकराव न हो कहकर बड़ी बात कह दी है।

मालूम हो कि इसके पहले मध्यप्रदेश में भी कुछ समय पहले आयकर के छापे के दौरान राज्य सरकार और आयकर विभाग के बीच ठन गयी थी। जैसा कि खबर आई कि रायपुर पुलिस ने आयकर विभाग द्वारा उपयोग की जा रही वाहनों को यह कहकर जब्त कर लिया कि उक्त गाडि़यां नो पार्किंग में खड़ी थी। बताया जाता है कि कल जिस ढंग से राज्य में आयकर की टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है वह राज्य सरकार को नागवार गुजरा है। हालाकि प्रदेश कांग्रेस की ओर से इस कार्यवाही का कल स्वागत भी किया गया है।

आयकर विभाग ने सूचना लीक होने की आशंका के कारण स्थानीय या राज्य पुलिस को इस छापे के बारे में भनक नहीं लगने दिया था और सीआपीएफ की सुरक्षा में यह कार्यवाही शुरू किया है। पता चला है कि आयकर विभाग ने राज्य पुलिस के इस तरह की कार्यवाही को छापेमारी को प्रभावित करने वाला बताते हुए केन्द्र को इसकी रिपोर्ट की है। इसके बाद राज्य पुलिस डिफेंस में नजर आ रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने रूटिन चेकिंग के दौरान कागजात नहीं होने पर की गई कार्यवाही बताया है। साथ ही दावा किया है कि ये गाडि़यां आयकर विभाग की नहीं है। एडिशनल एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस बात से इंकार किया कि पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने जैसा कोई कार्य किया है।

Back to top button