मध्य प्रदेश

बड़वाह उपजेल की 21 फीट ऊंची दीवार से कूदकर फरार हुआ कैदी, आबकारी एक्ट के मामले में 14 अक्टूबर से था बंद

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की बड़वाह उपजेल से एक बंदी फरार हो गया है। आबकारी एक्ट के तहत बंदी संजू उर्फ संजय पिता गोविंद मानकर (27) निवासी खेड़ीटांडा गांव जेल की 21 फीट ऊंची दीवार फांदकर भाग गया। वह 14 अक्टूबर से उप जेल में बंद था। जेलकर्मी एवं पुलिसकर्मी बदमाश की सरगर्मी से तलाश में जुटे हैं।

जेल अधीक्षक युवराज सिंह मुवेल के मुताबिक घटना गुरुवार सुबह करीब 10 बजे की है। जेल अधीक्षक के अनुसार वे रूटीन वर्क के अनुसार जेल का निरीक्षण कर सुबह 9 बजे मार्केट गए थे। करीब 10 बजे जेल से उन्हें सूचना मिली कि एक बंदी संजय पिता गोविन्द दीवार कूदकर फरार हो गया है। इसके बाद वे तुरंत जेल पहुंचे। उन्होंने थाने, सेंट्रल जेल, एसडीएम कार्यालय पर सूचना दी। फिलहाल पुलिस और जेलकर्मी कैदी की तलाश में लगे हुए हैं। वहीं, इस मामले की सूचना मिलने पर एसडीएम बीएस कलेश, एसडीओपी विनोद दीक्षित एवं बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल भी उपजेल पहुंचे। उन्होंने जेल अधीक्षक से इस मामले की पूरी जानकारी भी ली। जेल अधीक्षक श्री मुवेल के अनुसार फरार हुए बंदी संजय को चश्मदीदों ने जेल से भागने के बाद जयंती माता रोड की तरफ जाते हुए देखा है। इसके बाद से उसे जयंती माता एवं इसी रोड से लगे वन क्षेत्र में तलाशा जा रहा है। वह इसी क्षेत्र खेड़ीटांडा का ही रहना वाला है, इसलिए उसके घर के आसपास भी नजर रखी जा रही है।

बड़वाह उपजेल से पहले भी भाग चुका है चोरी का एक आरोपी

ज्ञात हो, करीब 3 किलोमीटर दूर काटकूट फाटे स्थित बड़वाह उपजेल से कैदी के भागने की यह दूसरी घटना है। यहां से जुलाई 2018 में भी चोरी का एक आरोपी सिकलीगर भी दीवार फांदकर भाग गया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उसे पकड़ लिया गया था। उस घटना के समय यहां पदस्थ अधीक्षक श्यामलाल वर्मा अवकाश पर थे। बताया जाता है, उस समय भी सुरक्षा संसाधनों की कमी इस जेल में देखी गई थी।

Back to top button