मध्य प्रदेश

कोरोना से जंग की तैयारी: एमपी के भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित देशभर के अस्पतालों में हुई मॉकड्रिल

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का दावा- एमपी में व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त

भोपाल/इंदौर/ग्वालियर। देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है। इससे सरकार और स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती का दौर लौटने लगा है। कई राज्यों ने फिर से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है, वहीं कई राज्यों ने बेहद सावधानी बरतने की हिदायत दी है। सरकार ने कोरोना की जांच में भी तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में भी सावधानी बरतने के साथ ही कोरोना से जंग की पूरी तैयारी की जा रही है। कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों और व्यवस्थाओं को चेक करने के लिए सोमवार को प्रदेश के तमाम अस्पतालों में मॉकड्रिल की गई।

आज सोमवार को सुबह स्वास्थ विभाग ने सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचकर मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल में अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट की जांच की गई। प्लांट से लेकर मरीज के बेड तक ऑक्सीजन का प्रेशर देखा गया। इसके साथ ही अस्पताल में सैनिटाइजर और बेड की उपलब्धता का भी निरीक्षण किया गया। 2 दिन चलने वाली इस मॉकड्रिल में स्वास्थ विभाग के अधिकारी अस्पतालों की हर व्यवस्था को देख और परख रहे हैं। अगर कहीं व्यवस्था ठीक नहीं है, तो उसे दुरुस्त कराने का काम किया जाएगा।

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड आदि की व्यवस्थाएं देखीं

राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मॉकड्रिल की गई। कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों और व्यवस्थाओं को चेक करने के लिए मॉकड्रिल किया गया। हमीदिया अस्पताल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहे। मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि केंद्र सरकार से जारी हुए निर्देश के बाद आज मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। अस्पतालों में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, बेड आदि की व्यवस्थाओं को देखा गया।

कोरोना को लेकर घबराने की स्थिति नहीं  मंत्री सारंग

मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मॉकड्रिल के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि जब एक पेशेंट एंबुलेंस से अस्पताल आएगा, तो उसे पूरी व्यवस्था देने में कितना समय लगेगा। मरीज को एम्बुलेंस से निकालकर कैजुअल्टी तक पहुँचाना हमें लगभग दो मिनट 59 सेकंड लगे। आईसीएयू पहुंचाने में पेशेंट को पाँच मिनट 30 सेकेंड का समय लगा। मध्य प्रदेश में व्यवस्थाएं पूरी तरह चुस्त दुरुस्त है। दवाइयों के प्रोक्योरमेंट के साथ बेड की भी पूरी उपलब्धता है। प्रदेश में फिलहाल कोरोना को लेकर कहीं भी पैनिक की कोई स्थिति नहीं है।

ग्वालियर में कोविड पेशेंट को लेकर सांकेतिक तौर पर जांची पूरी प्रक्रिया

ग्वालियर में भी केंद्र सरकार के निर्देश के तहत कोविड-19 की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन हुआ। ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में मॉकड्रिल हुई। यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के पास बने कोविड डेडीकेटेड वार्ड में मॉकड्रिल की गई। जिसमें बकायदा कोविड-19 पेशेंट को सांकेतिक तौर पर लाया गया, चेकअप के बाद उसे यहां भर्ती किया गया। बता दें कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में 28 वेंटिलेटर बेड रिजर्व किए गए है। यहां कोविड के लिए स्पेशलिस्ट डॉक्टर और नर्स तैनात हैं। वहीं जरूरी इंजेक्शन और दवाएं भी उपलब्ध हैं।

इंदौर के अस्पतालों में भी हुई मॉकड्रिल

इंदौर में स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग अस्पतालों में मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल में ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल में ऑक्सीजन का प्रेशर और बेड की व्यवस्था के साथ अस्पताल की सभी स्वास्थ्य सुविधाओं को देखा गया। जहां कमी दिखी है, उसे दुरुस्त कराने का काम स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा। कोरोना संक्रमण की आने वाली चौथी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने में जुटा हुआ है। इंदौर सीएमएचओ बीएफ सैत्य ने बताया कि केंद्र की तरफ से मिले आदेशों के अनुसार 10 और 11 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी। आज मॉकड्रिल के दौरान लाल अस्पताल और एमडीएच हॉस्पिटल का दौरा किया गया, जहां पर ऑक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन पाइपलाइन सहित सभी सुविधाओं को जांचा गया।

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 32 नए मरीज, 5.4% पहुंची संक्रमण दर

मध्यप्रदेश में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 32 नए मरीज मिले है, जिसमें राजधानी भोपाल में सबसे अधिक 9 मामले सामने आए है। पिछले चौबीस घंटे में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 170 है। पॉजिटिविटी दर बढ़कर 5.4 पर पहुंच गई है। वहीं आज पूरे प्रदेशभर में मॉकड्रिल की जाएगी। मॉकड्रिल में व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाएगा।

यहां मिले इतने मरीज…

एमपी स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल बुलेटिन जारी की। बीते 24 घंटे में 582 टेस्ट किए गए। जिसमें 32 नए केस पाए गए। इनमें सबसे अधिक भोपाल से 9 मरीज सामने आए है। जबकि इंदौर में 6, जबलपुर में 5, नर्मदापुरम में 3, ग्वालियर, पन्ना, सतना, रायसेन में 2-2, दतिया, खंडवा और उज्जैन में 1-1 नए मरीज मिले हैं। प्रदेश में रविवार को 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। अब तक कुल 10 लाख 44 हजार 400 लोग कोरोना को मात दे चुके है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 10 हजार 777 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

Back to top button