मध्य प्रदेश

सांची यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती को लेकर गड़बड़ी की आशंका

भोपाल की बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ने की राज्यपाल को पत्र लिखकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग

भोपाल। बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सांची यूनिवर्सिटी में भर्ती प्रक्रिया को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई है। सांसद ठाकुर ने राज्यपाल मंगू भाई पटेल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

ज्ञात हो कि सांची यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती निकाली है। जिसको लेकर बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने राज्यपाल को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय ने 13 अप्रैल 2023 को सीधी भर्ती द्वारा शैक्षणिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। जानकारी मिली है कि यूजीसी द्वारा निर्धारित एवं प्रचलित विषयों के नाम परिवर्तित कर आरक्षण रोस्टर को नियम विरूद्ध लागू किया गया है। इस कारण आरक्षित वर्ग का अहित होने के साथ ही अयोग्य उम्मीदवारों का चयन होने का अंदेशा है। इसके साथ ही कुछ विभागों जैसे जर्नलिज्म एंव मास कम्युनिकेशन में दोनों ही पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि 6 जनवरी 2022 को सामान्य प्रशासन विवभाग द्वारा जारी पत्र के अनुसार पहला पद अनारक्षित तथा दूसरा पद ओबीसी के लिए आरक्षित होता है। इसी प्रकार हिंदी को एप्लाइड हिंदी और फिल्म ऑफ कल्चर स्टडी के स्थान पर मल्टीमीडिया उल्लेखित किया गया है।

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल से विश्वविद्यालय द्वारा जारी विज्ञापन की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि सांची विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, लेकिन भर्ती प्रक्रिया को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले पंडित एसएन शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में हुई भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठे थे।

Back to top button