मध्य प्रदेश

मिशन 2023 की तैयारी: गांधीगिरी से बीजेपी को टक्कर देगी कांग्रेस, पूरे प्रदेश में लगाएगी ‘गांधी चौपाल’….

भोपाल. अगले साल 2023 में एमपी में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी हैं। इसी के चलते कांग्रेस ने तय किया है कि आगामी चुनाव में बीजेपी को गांधीगिरी के जरिए टक्कर देगी. वह पूरे प्रदेश में गांधी चौपाल लगाएगी. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से हो चुकी है. इन चौपालों में कांग्रेस नेता गांधी टोपी पहने हुए और गांधीजी के प्रिय भजन गाते हुए नजर आएंगे. वे आम लोगों से गांधी के जीवन और ग्राम स्वराज पर चर्चा करेंगे.

यह जानकारी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने दी. उन्होंने कहा कि गांव में ही नहीं, बल्कि शहरों में भी गांधी चौपाल लगाई जाएंगी. इसके जरिए गांधी जी के विचारों के साथ कांग्रेस लोगों से सीधा संपर्क कर पार्टी को मजबूत करेगी. गांधी चौपाल कार्यक्रम के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता ने कहा पूरे प्रदेश में 23 हजार गांधी चौपाल लगाई जाएंगी. आने वाले 4 महीनों तक गांधी चौपाल लगाने का कार्यक्रम है. 2 अक्टूबर को एक ही दिन अलग-अलग जगह गांधी चौपाल में पार्टी के नेता लोगों के बीच मौजूद रहे.

बीजेपी सरकार के नशा मुक्ति कार्यक्रम पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी सरकार नशा मुक्ति कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ ढोंग कर रही है. गुजरात की तरह मध्यप्रदेश में भी नशाबंदी होना चाहिए. कांग्रेस पार्टी की कोशिश है कि गांधीवादी विचारों के साथ गांधीगिरी करते हुए कांग्रेस के नेता जनता के बीच पहुंचें. सीधे जनता से संपर्क बनाएं, जिससे अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ को और मजबूत बना सके. यही वजह है कि गांधी जयंती से कांग्रेस ने गांधी चौपाल की शुरुआत की है.

Back to top button