छत्तीसगढ़

प्रवीण बने निरीक्षक आईजी डांगी ने लगाया स्टार

बिलासपुर । नक्सली क्षेत्रो नक्सलियों से मोर्चा लेने वाले तैनात जवानों को राज्य सरकार ने आउट ऑफ प्रमोशन दिया है। इसके तहत के बहादुर जवनो को प्रमोशन मिला है। ऐसे ही बहादुर जवान में जिले के निवासी प्रवीण द्विवेदी भी शामिल है जिन्हें आउट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला है अब वे सीधे उप निरीक्षक से निरीक्षक पदोन्नत हुए है।गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर कार्यालय में आईजी रतन लाल डांगी व गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने स्टार लगाकर प्रवीण को निरीक्षक बनाया।
पुलिस मुख्यलय रायपुर से जारी आदेश के मुताबिक पुलिस नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस का परिचय देने वाले पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया गया था। प्रमोशन लिस्ट में शामिल कोरबा के माटीपुत्र प्रवीण द्विवेदी को प्रमोशन मिलने के बाद स्टार लगानें की औपचारिकता शेष रह गया था। गुरुवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में आईजी रतन लाल डांगी एवं गैरेला पेण्ड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक ने स्टार लगाकर निरीक्षक के पद पर प्रमोशन की बधाई दी है। गौरतलब है कि जारी आदेश अनुसार छत्तीसगढ़ में हुये विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ों में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने के फलस्वरूप पुलिस रेग्युलेशन के पैरा 70 (क) एवं सशख बल अधिनियम के पैरा – 56 (3) में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत निम्नाँकित अधिकारी- कर्मचारियों को उनके नाम के सम्मुख दर्शाये गये पद पर क्रम से पूर्व पदोन्नति प्रदान किए जाने की अनुमति प्रदान की जाती है।

Back to top button