नई दिल्ली

हार से उबर नहीं पा रहे पीएम मोदी, अब बंगाल सहित गैर बीजेपी शासित राज्यों को दे रहे कम कोरोना टीके …

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी राज्य में मिली हार नहीं पचा पा रही है। ममता बनर्जी ने कहा है कि हार नहीं पचा पाने की वजह से पीएम मोदी गैर बीजेपी शासित राज्य को पैसे और वैक्सीन नहीं दे रहे हैं। यह अन्याय है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा है कि ‘कोविड-19 के हालात थोड़ा सुधर गये हैं। मैं संसद सत्र के दौरान दिल्ली जाऊंगी और वहां कुछ नेताओं से मुलाकात करुंगी। अगर अप्वाइंटमेंट मिलेगा तब मैं राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करुंगी।’

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि केंद्रीय एजेंसियों को इस्तेमाल कर बंगाल को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के तहत यहां काम कर रही है। ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘हमें 14 करोड़ वैक्सीन की जरुरत है। लेकिन हमें उस हिसाब से वैक्सीन नहीं मिल रहा है। हमें सिर्फ 2.12 करोड़ वैक्सीन मिली है। हमने खुद से 18 लाख वैक्सीन खुद से ली है। कुछ राज्यों को ज्यादा वैक्सीन मिल रहे हैं। जबकि कुछ राज्यों को नहीं मिल रहा है।’

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद भड़की हिंसा पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की कमेटी की तरफ से सौंपी गई रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल किया है। बंगाल सीएम ने कहा प्रधानमंत्री अच्छी तरह जानते हैं कि यूपी में कानून का राज नहीं है. ऐसी हालत में वहां पर कितने आयोग भेजे जा चुके हैं? मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे कहा कि यूपी के हाथरस से लेकर उन्नाव तक कई घटनाएं हो चुकी हैं। हालत ये हैं कि पत्रकारों को भी नहीं बख्शा गया। लेकिन उन्होंने बंगाल को बदनाम किया है ज्यादातर हिंसा चुनाव से पहले हुई है।

Back to top button