छत्तीसगढ़बिलासपुर

जीवन रक्षक औषधि पौधे का पौधारोपण हरि भूमि स्वर्ण भूमिण…

बिलासपुरशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खमतराई में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत औषधि बगिया योजना के तहत औषधि पौधों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के तहत शाला के सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं तथा अन्य उपस्थित गणमान्य नागरिकों को निशुल्क औषधि पौधे जैसे एलोवेरा निर्गुंडी आदि प्रदान की गई। साथ ही ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रधान पाठक श्रीमती अनीता शर्मा एवं छात्र-छात्राओं एवं सभी शिक्षकों के द्वारा सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग ना करने की शपथ ली एवं पॉलिथीन के बहिष्कार के लिए सभी को जागरूक करने की भी शपथ ली।

तत्पश्चात साला में औषधि पौधों का पौधारोपण शाला के सभी शिक्षकों छात्रों एवं बीएड के प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान की। इस कार्यक्रम का आयोजन प्रधान पाठक श्रीमती अनीता शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस आयोजन में श्रीमती दीप्ति जावलकर, राज किशोरी तिर्की, ज्योतिबाला थवाईथ, रचना परिहार, रमा साहू, विजय श्री शर्मा, प्रीति पांडे, उपासना सिंह, नसरीन बानो कुरैशी, वनमाला तिवारी आदि सभी उपस्थित थे। इस प्रकार सपने में पौधों देखरेख की जिम्मेदारी ली ताकि आगे चलकर हमें और सभी प्राप्त हो सके।

Back to top button