छत्तीसगढ़

शिक्षकों के समन्वय से ही हमारे विद्यार्थियों का विकास और गांव की उन्नति होगी: लहरे

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया

उतरदा। गणतंत्र दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न हुआ .
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष जनभागीदारी समिति शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उतरदा , विशिष्ट अतिथि प्रेम चंद पटेल सभापति जिला पंचायत कोरबा, ओंकार सिंह नेटी सरपंच उतरदा , इंद्रसेन यादव उपसरपंच उतरदा की उपस्थिति में राष्ट्रगान गायन के साथ ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण उपरांत प्राथमिक शाला , माध्यमिक शाला तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला उतरदा के जनभागीदारी समिति तथा जनप्रतिनिधियों एवं समस्त शिक्षकों के बीच सभा का आयोजन किया गया . जिसमें विद्यालय एवं विद्यार्थियों के विकास तथा वार्षिक परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र छात्राओं को प्रेरित करने के लिए चर्चा की गई . संस्था के प्रभारी प्राचार्य श्री जी .पी. लहरे ने कहा की विद्यालय प्रांगण के समस्त विद्यालय के शिक्षकों के समन्वय से ही हमारे विद्यार्थियों का विकास तथा ग्राम की उन्नति होगी .जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के विकास के लिए संपूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही . कार्यक्रम में व्याख्याता  पी.पी .अंचल ,  उत्तम सिंह मरावी , पटवर्धन खान्डे , अनुज कुमार जांगड़े, श्रीमती नीलिमा सोनी, श्रीमती ममता मांडले , राकेश टंडन ,श्रीमती निर्मला शर्मा, श्री सुधीर कुमार चंद्रा, श्रीमती सुशीला पैगोर , एन. के. पाटले, श्रीमती सरिता भारद्वाज ,सुश्री वंदना लहरें , राजेंद्र कैवर्त ,प्रधान पाठक सी.आर.आदित्य , गौतम प्रसाद रात्रे, अरविंद पैगोर,  सी.डी .कुर्रे, सुश्री सीमा मिरी, संतोष आर्मो, एन .के .कवर , संदीप सूर्यवंशी , श्रीमती शीलू ध्रुव , भ्रत्यगण दिलहरण सिंह ठाकुर,  प्रभात मिश्रा , उमाशंकर श्रीवास, शेखर राठौर उपस्थित थे।

Back to top button