देश

मोदी सरकार के “अग्निपथ” पर मसौढ़ी के युवा बेरोजगार, रेलवे स्टेशन कर दिया स्वाहा; पुलिस ने जमकर की हवाई फायरिंग ….

पटना । सेना में अग्निपथ योजना को लेकर बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में चौथे दिन भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। मोदी सरकार के अग्निपथ पर चलते हुए हजारों की संख्या में बेरोजगारों ने तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंच आग लगा दी, जिसके चलते स्टेशन पूरी तरह से जलकर स्वाहा हो गया।

बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया। इस पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। पुलिस ने जमकर हवाई फायरिंग भी की। आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। बावजूद इसके युवा उपद्रवी रेलवे स्टेशन पर कब्जा जमाए हैं।

बवाल के दौरान रेलवे कर्मी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। इस दौरान टिकट काउंटर से कैश लूटे जाने की भी बात सामने आ रही है। बहरहाल, स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।

Back to top button