छत्तीसगढ़रायपुर

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बच्चों ने बनाया साइंस रंगोली एवं मॉडल …

अभनपुर। प्रतिवर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन राष्ट्रीय, राज्य एवं स्कूल स्तर पर अनेक शैक्षणिक संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विज्ञान के प्रचार प्रसार एवं विज्ञान के प्रति बच्चों को इनोवेशन करने के लिए प्रेरित किया जाता है।

ज्ञात हो कि 28 फरवरी 1928 को महान वैज्ञानिक सी.वी.रमन के द्वारा की गई खोज रमन प्रभाव के लिए नोबल पुरस्कार 28 फरवरी 1930 को प्रदान किया गया था। यह किसी भारतीय एवं एशियन के द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार है। अतः इस दिवस को प्रतिवर्ष किसी विशेष विषय पर अनेक कार्यशाला एवं कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसके माध्यम से बच्चों को अंधविश्वास के प्रति जागरूक कर विज्ञान को समाज तक पहुंचाने का उद्देश्य होता है।

शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में नेशनल साइन्स डे के उपलक्ष्य में बैंक ऑफ बड़ौदा अभनपुर के सौजन्य से बच्चों के लिए साइन्स रंगोली, साइन्स चित्रकला एवं साइंस मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा साइन्स के विभिन्न अवधारणाओं को रंगोली में उकेरा गया। किसी बच्चे ने गर्भ अवस्था में शिशु के विकास को दिखाया तो किसी ने मानव मस्तिष्क का रंगोली बनाया।

इसी प्रकार आंख की संरचना, मानव पाचन तंत्र की संरचना, रमन प्रभाव, सर सी.वी.रमन की तस्वीर, जल चक्र, पुष्प केआंतरिक विभिन्न भागों को, स्वसन तंत्र, दोहरे परिसंचरण तंत्र, किडनी, चंद्रयान, ग्रीन हाउस प्रभाव, कोरोना के संक्रमण फैलने के विधि, मानव हृदय, फेफड़े की रंगोली, श्रृंखला अभिक्रिया, उत्सर्जन तंत्र, चुम्बकीय बल रेखाएँ, सेव अर्थ, इत्यादि अनेक अवधारणाओं को रंगोली चित्रकला एवं मॉडल के रुप में प्रदर्शित किया, सभी प्रतिभागी बच्चों प्रमाणपत्र एवं प्राइज एवं सभी विधाओं में चयनित बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

विज्ञान दिवस में मुख्य अतिथि सुब्रत मोहापात्रा ब्रांच मैनेजर बैंक ऑफ बड़ौदा अभनपुर, अमित तिवारी बैंक ऑफ बड़ौदा, मयंक मिश्रा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन अभनपुर हेड, अभय झा टीएलसी अभनपुर, प्रचार्य आर.के.साहू की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विशेष सहयोग नगर के प्रतिष्ठित डॉ. सच्चिदानंद तिवारी का रहा। प्रतियोगिता का संचालन शिक्षक हेमन्त कुमार साहू, के द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में सुमेख पटेल व्याख्याता एल.बी., रमा साहू, जमुना साहू, कृष्ण कुमार साहू, भोला राम साहू, भरत लाल दुबे ने किया एवं सहयोग विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने किया। प्राचार्य के द्वारा बच्चों को आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Back to top button