रायपुर

रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए एनटीपीसी ने मुख्यमंत्री बघेल को दिए 25 करोड़

रायपुर {गेंदलाल शुक्ल} । एनटीपीसी द्वारा रायगढ़ में स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए प्रथम क़िस्त के रूप में 25 करोड़ की राशि प्रदान किया गया।

एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक, विनोद चौधरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से 11 दिसम्बर 2019 को उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात कर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ की राशि का चेक सौंपा।

इस समबन्ध में 27 नवम्बर 19 को रायपुर में एनटीपीसी और सरकार  के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया था, जिसके तहत एनटीपीसी ने मेडिकल कॉलेज के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये का अनुदान देने का वादा किया है।

राशि का उपयोग मेडिकल कॉलेज के बूनियादी ढाचे उपकरणों और समग्र उन्नयन के लिए किया जायेगा। इस अवसर पर श्रीमती निहारिका बारीक़ सिंह, सचिव स्वाथ्य, परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार, एमएस रमेश महाप्रबंधक, मानव संसाधन एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र  -2 मुख्यालय एवं राज्य शासन तथा एनटीपीसी के वरिष्ट अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button