मध्य प्रदेश

अब पंडोखर सरकार का दिव्य दरबार 13 और 14 फरवरी को भोपाल में, पर्ची लिखकर बताएंगे मन की बात

त्रिकालदर्शी पंडोखर सरकार नाम से चर्चित पंडित गुरुशरण शर्मा राजधानी के नेहरू नगर के पास स्थित कलियासोत मैदान पर दिव्य दरबार लगाएंगे

भोपाल। पंडोखर धाम के नाम से विख्यात हनुमान मंदिर के पुजारी पं. गुरुशरण शर्मा भोपाल में 13 और 14 फरवरी को दरबार लगाने वाले हैं। बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरह गुरुशरण शर्मा भी लोगों के मन के प्रश्नों को पहले ही अपने पास रखी पर्ची में लिख देते हैं। पंडोखर सरकार के नाम से चर्चित पंडित शर्मा का यह दरबार नेहरू नगर के पास स्थित कलियासोत मैदान पर लगेगा।

ज्ञात हो कि पिछले कुछ समय से बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देशभर की सुर्खियों में हैं। वे लोगों के मन के प्रश्नों को पहले ही अपनी पर्ची में लिख देते हैं। इसी प्रकार पंडोखर सरकार के नाम से चर्चित पं. गुरुशरण शर्मा भी हैं, जो लोगों के मन की बात पहले ही पर्ची पर लिख देते हैं। वे पिछले 15 से 20 वर्षों से इसी प्रकार का दरबार लगा रहे हैं। राजधानी के नेहरू नगर के पास स्थित कलियासोत मैदान पर 13 और 14 फरवरी को पंडोखर सरकार का दरबार लगेगा। यह दरबार आचार्य राजन महाराज की रामकथा स्थल पर ही लगाया जाएगा। आयोजन समिति के मुताबिक यह दरबार दोनों दिन दोपहर 1 से 3 बजे तक लगेगा। इस दिव्य दरबार में वे लोगों की समस्याओं का समाधन बताएंगे। गौरतलब है कि पंडोखर सरकार के दरबार से पहले 23 और 24 जून को भोपाल में बागेश्वर धाम सरकार का भी दरबार लगा था। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आए थे।

मन की बात बता देते हैं पंडोखर सरकार

पंडोखर सरकार धाम दतिया जिले के भांडेर तहसील में हैं पंडोखर गांव। यहां हनुमानजी का मंदिर है। इस मंदिर के पुजारी गुरुचरण शर्मा को लोग पंडोखर सरकार के नाम से जानते हैं। दतिया से 51 किमी और झांसी से 61 किमी दूर स्थित पंडोखर धाम में अपने दिव्य दरबार में पंडोखर सरकार भी किसी भी व्यक्ति का या उनके परिवार का नाम लेकर बुला लेते हैं। यहां तक कि वे उनके घर का फोन नंबर और रिश्तेदारों का नाम लेकर भी चौंका देते हैं। जब श्रद्धालु उनके पास पहुंचता है और प्रश्न करता है, वही प्रश्न पहले पर्ची में लिखा होता है। पिछले दिनों सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री इमरती देवी का भी वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने पंडोखर सरकार से पूछा था कि बाबा मैं चुनाव कैसे हार गई, तो बाबा ने कहा कि तुम्हें तुम्हारी ही पार्टी के एक बड़े नेता ने हरवाया था। जब नाम बताने की बात पूछी तो बाबा ने कहा कि यह हम अकेले में बताएंगे। ऐसा ही एक अन्य वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पुलिस कर्मी ने बाबा से आरोपी का पता पूछ लिया था। इमरती देवी के प्रश्न वाला वीडियो वायरल होने पर मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल पैदा हो गई थी, जबकि पुलिस कर्मी वाले वीडियो ने पुलिस विभाग में भी हलचल उत्पन्न कर दी थी।

धीरेंद्र शास्त्री भी छतरपुर में करने जा रहे हैं बड़ा आयोजन

लगातार हिन्दुत्व और सनातन की बात करके सुर्खियों में आ रहे धीरेंद्र शास्त्री छतरपुर में अपने बागेश्वर धाम में 13 फरवरी से 19 फरवरी के बीच बड़ा आयोजन करने जा रहे हैं। इसमें देश के कई दिग्गज साधु-संत भी शिरकत करने वाले हैं। इस बड़े आयोजन में 21 कथावाचक और भजन गायक भी जुटेंगे। इसी बीच महाशिवरात्रि के मौके पर बागेश्वर धाम में बड़ा मेला भी आयोजित किया जा रहा है।

बागेश्वर धाम जाने वाले हैं कमलनाथ, क्या लगाएंगे जीत की अर्जी?

कुछ दिनों से देशभर की सुर्खियों में रहने बागेश्वर धाम के प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की भी दौड़ तेज हो गई है। भाजपा नेताओं के बाद अब कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी मुलाकात करने वाले हैं। कमलनाथ 13 फरवरी सोमवार को बागेश्वर धाम में पं. धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात करेंगे और हनुमानजी के दर्शन करेंगे। इससे पहले जबलपुर में नर्मदा के घाट पर पूजा अर्चना कर मीडिया के सवालों पर कहा था कि क्या बीजेपी ने धर्म का ठेका ले रखा है।

हिन्दुत्व के सहारे मैदान में बढ़ रहे कमलनाथ

ज्ञात हो, कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से अपनी हिन्दुत्व की छवि को मजबूत बनाने में भी जुटे हुए हैं। धर्म-कर्म के सहारे वे चुनाव की तरफ बढ़ रहे हैं। पिछले दिनों ही उन्होंने जबलपुर के ग्वारीघाट में मां नर्मदा समेत कई मंदिरों में पूजा-अर्चना की। कांग्रेस नदियों के संरक्षण के लिए भी आयोग के गठन की घोषणा कर चुकी है। वहीं मध्यप्रदेश के पुजारियों के लिए मानदेय को लेकर भी भाजपा को लगातार घेर रही है। कांग्रेस ने पुजारियों के लिए मानदेय को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार करने की भी घोषणा कर चुकी है।

Back to top button