देश

प्रेमी के साथ मिलकर नीतीश कुमार की हत्या, पत्नी को परीक्षा दिलाने गया था, वहीं से अपहरण किया; घर आकर बोली- भाई ने मारा, 6 महिने पहले हुई थी शादी …

बेगूसराय । 4 दिन से लापता 24 साल के नीतीश कुमार की लाश मिली है। नीतीश अपनी पत्नी को परीक्षा दिलाने के लिए जीडी कॉलेज गया था। पत्नी जब परीक्षा देकर लौटी तो वो नहीं था। उसका फोन भी बंद आ रहा था। पत्नी ने घर लौटकर परिवार को बताया कि भाई ने जमीन विवाद में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा सामने आया है। नीतीश की पत्नी का किसी युवक से अफेयर चल रहा था। पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर ही पति की हत्या का प्लान बनाया था। पत्नी को छोड़ने के बाद नीतीश ने घर पर फोन भी किया था। 10 सेकंड की बातचीत में उसने कहा था कि राजकुमार ने उसका अपहरण कर लिया है।

नीतीश का शव खगड़िया के रहुआ बहियार में मिला था। एसपी योगेंद्र कुमार ने शव मिलने और उसकी पहचान किए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। हत्या के मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था। उनसे ही पूछताछ के दौरान नीतीश की हत्या किए जाने की जानकारी मिली और फिर शव को बरामद किया गया।

इधर नीतीश के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है। बताया कि जमीन के लिए अपहरण कर हत्या की गई है। पत्नी फुल कुमारी ने आरोप लगाया है कि उसके ही एक सौतेले भाई ने पति का अपहरण कर निर्मम तरीके से हत्या कर दी है।

दरअसल बेगूसराय के डंडारी थाना क्षेत्र के बलहा की रहने वाली फुल कुमारी की शादी खगड़िया के गंगौर थाना क्षेत्र के रमुनिया गांव में हुई थी। घटना के बाद पत्नी ने रतनपुर थाना में लिखित रूप से आवेदन देते हुए आरोप लगाया था कि 2 दिसंबर को वह ससुराल से बाइक से बेगूसराय के जीडी कॉलेज बीए पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा देने आई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद बाहर निकली तो उसके पति नीतीश कुमार गायब थे।

आसपास के लोगों से पूछने पर पता चला कि स्कार्पियो सवार कुछ अपराधियों ने नीतीश कुमार का अपहरण कर लिया है। इसके बाद फूल कुमारी ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनों के आने के बाद रतनपुर थाने में पीड़िता के द्वारा अपहरण का मामला दर्ज करवाया गया।

इसी बीच पुलिस जांच में 2 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे जीडी कॉलेज गेट पर अपने पत्नी को बाइक पर बिठाकर एंट्री करता हुआ युवक सीसीटीवी में दिखा था। उसके बाद से अपहृत युवक का किसी भी सीसीटीवी फुटेज में कोई भी एक्टिविटी नहीं मिल पा रही थी।

युवक की शादी करीब 6 महीने पहले ही धूमधाम से हुई थी। युवक की पत्नी फूल कुमारी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 11 बजे से कॉलेज में परीक्षा शुरू होने वाली थी। तभी मैंने परीक्षा देने के लिए कॉलेज में प्रवेश लिया,जब मैं परीक्षा देकर बाहर निकली तो बाइक लगी हुई थी और मेरे पति गए थे। इसके बाद मैंने काफी खोजबीन किया और अपने पति के नंबर पर फोन किया तो उनका फोन ऑफ मिला ।

Back to top button