मध्य प्रदेश

नंदकिशोर पहाड़िया ने अपना जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया

इंदौर

इंदौर के एमआईसी सदस्य और पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया ने अपना जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाया। उन्होंने कालानी नगर स्थित उन्मुक्त आनंद आश्रम में असहाय बच्चों और बुजुर्गों के बीच अपना जन्मदिवस मनाया।

इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और बुजुर्गों को निम्नलिखित चीजें वितरित कीं:

– स्वल्पाहार
– केक और मिठाइयाँ
– टॉवेल,चादर
– शिक्षण सामग्री
– टॉफी, नमकीन और कुरकुरे एवं अन्य सामग्री

कार्यक्रम में वीर सावरकर मंडल के कई सदस्य उपस्थित हुए,नितेश जैन (वीर सावरकर मंडल अध्यक्ष),सतीश जी लामवंते,अजय जी बेथेड़ा,ललित जी डेमला,काशी जी सचान,प्रदीप नायक संजू मीणा,देव चंदेरिया
,सुमित नायक,सौरभ सोनी

सागर लखार(मिडिया प्रभारी)और सुनील ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम सेवा भावना के साथ मनाया गया।

Back to top button