मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश में एक और स्थान का नाम बदला : राजधानी का बरखेड़ा पठानी अब हुआ लाल बहादुर शास्त्री नगर

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा प्रदेश में शहरों, गांवों और कॉलोनियों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है। अब तक प्रदेश में कई स्थानों के नाम बदले जा चुके हैं। राजधानी भोपाल में ही हबीबगंज रेलवे स्टेशन और इस्लामनगर कॉलोनी का नाम बदलने के बाद अब शहर की एक और कॉलोनी बरखेड़ा पठानी का नाम बदल दिया गया है। बरखेड़ा पठानी का अब नया नामलाल बहादुर शास्त्री नगरकर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बरखेड़ा पठानी का नाम बदलने को लेकर 21 मार्च 2023 को नगर निगम के सम्मेलन में सर्वसमिति से प्रस्ताव पारित हुआ था। इसके बाद आज निगम आयुक्त वीएस चौधरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया। आदेश में बताया गया है कि भोपाल के वार्ड क्रमांक 7 बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के नाम पर लाल बहादुर शास्त्री नगर रखा जाता है। अब बरखेड़ा पठानी लाल बहादुर शास्त्री नगर के नाम से जाना जाएगा।

इन स्थानों का बदला जा चुका है नाम

मध्य प्रदेश में इससे पहले भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का भैरुंदा और होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया जा चुका है। इसी तरह भोपाल के इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर किया जा चुका है। अब बरखेड़ा पठानी का नाम लाल बहादुर शास्त्री नगर हो गया है।

एशबाग स्टेडियम का नाम भी बदलेगा

भोपाल नगर निगम के जिस सम्मिलन में बरखेड़ा पठानी का नाम बदला गया था, उसमें एशबाग स्टेडियम का नाम बदलकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता और पूर्व सांसद कैलाश सारंग के नाम पर रखने का प्रस्ताव पारित हुआ था। कांग्रेस पार्षदों ने इसका विरोध करते हुए स्टेडियम का नाम किसी खिलाड़ी के नाम पर रखने की मांग की थी। इसी तरह जहांगीराबाद पुल का नाम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के नाम पर और गुफा मंदिर से सुल्तानिया इन्फेंट्री लाइंस की सड़क का नाम शहीद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के नाम पर रखने का फैसला भी सर्वसम्मति से पारित हुआ था।

Back to top button