मध्य प्रदेश

अपेक्स बैंक – भोपाल में 76 वें गणतंत्र दिवस पर श्री वर्णवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

भोपाल
गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर अपर मुख्य सचिव, सहकारिता एवं प्रशासक,  अपेक्स बैंक श्री अशोक बर्णवाल द्वारा भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा बैंक के प्रांगण में फहराया एवं सभी ने राष्ट्रीय गान गाया ।  अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री मनोज गुप्ता ने गान  के पश्चात "भारत माता की जय" एवं "हिन्दुस्तान-अमर रहे" के सामूहिक नारे भी लगवाये। इस अवसर पर आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक,  सहकारी संस्थायें,, मध्यप्रदेश श्री मनोज पुष्प, उप सचिव सहकारिता श्री मनोज सिन्हा, वि.क.अ. श्री अरूण मिश्र श्रीमति कृति सक्सेना, उप महाप्रबंधक श्री आर.एस.चंदेल, श्री के.टी.सज्जन, श्री अरविन्द बौद्ध वि.क.अ., प्रबंधक श्री विवेक मलिक, श्री समीर सक्सेना, श्री अजय देवड़ा, श्री आशीष राजोरिया सहित बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

Back to top button