मध्य प्रदेश

एमपी ने मारी बाजी: राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स में देश में अव्वल रहा मध्यप्रदेश

नागरिकों को ई-सर्विस उपलब्ध कराने के मामले में एमपी है देश में चौथे स्थान पर

भोपाल। राष्ट्रीय गुड गवर्नेंस इंडेक्स में मध्य प्रदेश ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं प्रदेश के नागरिकों को ई-सर्विस उपलब्ध कराने के मामले में देश में चौथे स्थान पर है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उनके आवास पर मिले केंद्रीय सचिव (प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत) वी. श्रीनिवास ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन की लोकप्रियता को देखते हुए अन्य राज्यों में इसका क्रियान्वयन करने पर विचार चल रहा है। इस उद्देश्य से केंद्र सरकार सीएम हेल्पलाइन की प्रक्रिया के दस्तावेजीकरण की इच्छुक है। श्रीनिवास ने कहा कि गुड गवर्नेंस इंडेक्स को जिला स्तर पर लागू किए जाने पर भी चर्चा हुई है। श्रीनिवास से ई-गवर्नेंस पर अगले साल भोपाल में राष्ट्रीय सम्मेलन करने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सहमति देते हुए मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चलाए जा रहे ‘मुख्यमंत्री जनसेवा” अभियान की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रतियोगिता लोकतंत्र की ताकत है। सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई और समाधान आनलाइन जनता से जुड़ने, उनकी समस्याओं के समाधान और सुशासन के सशक्त माध्यम हैं। इन गतिविधियों से जिलों में परस्पर प्रतियोगी भाव से जनता को अधिक राहत मिलती है। चौहान ने बताया कि राज्य शासन प्रति माह जिलों के कार्यों की समीक्षा कर बेहतर और त्वरित कार्यवाही करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित और पुरस्कृत करता है। इस मौके पर संयुक्त सचिव एनबीएस राजपूत और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Back to top button