मध्य प्रदेश

एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने लापरवाही पर फिर लिया कड़ा एक्शन, मंच पर अफसर से बोले सीएम- जाओ सस्पेंड, डिंडौरी कलेक्टर रत्नाकर झा को चेतावनी- आपको भी नहीं छोड़ूंगा ….

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों फिर सख्त नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को वे डिंडौरी जिले के दौरे पर थे। यहां लापरवाही सामने आने पर सीएम ने हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम में मंच से ही अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने का आदेश दे दिया। वहीं कलेक्टर रत्नाकर झा को चेतावनी दी कि कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो 31 अक्टूबर के बाद आपको भी नहीं छोडूंगा।

शिवराज ने सभा के दौरान ही स्थानीय कलेक्टर से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और कार्यक्रम में मौजूद लोगों से इसका फीडबैक लिया। सीएम ने 31 अक्टूबर तक जिले के सभी लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए।  उन्होंने मंच से ही कलेक्टर रत्नाकर झा से कहा कि 31 अक्टूबर तक शिविर का आयोजन किया जाना है। इस दौरान शिविर लगाए जाएं। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया जाए। अगर 31 अक्टूबर के बाद जिले में कोई भी पात्र हितग्राही बचा तो फिर मैं आपको भी नहीं छोड़ूंगा। इन दिनों सीएम के सख्त रवैये को लेकर पूरे प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

उज्जवला योजना में लापरवाही सामने आने पर अफसर से बोले- यह ठीक नहीं है, जाओ सस्पेंड

आयोजित कार्यक्रम के मंच से ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार से पूछा कि जनवरी से लेकर सितंबर तक उज्ज्वला योजना का टारगेट पूरा नहीं कर पाए, क्या समस्या थी? सितंबर तक 70 हजार उज्जवला योजना के कार्ड नहीं बन पाए। ये लापरवाही ठीक नहीं, जाओ सस्पेंड। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कलेक्टर रत्नाकर झा से पूछा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कितने शिविर लगाए गए? कितने अधिकारियों की टीम है? जवाब में कलेक्टर रत्नाकर झा ने बताया कि जिले में अभी तक 125 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं। प्रतिदिन 25 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर टीम लगाई गई हैं। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि नर्मदा जी के तट पर बसे और चारों तरफ से छोटे-छोटे पहाड़ों से घिरे डिण्डौरी जिला मुख्यालय को मिनी स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया।

 

इससे पहले भी शिवराज दिखा चुके हैं ऐसे ही तेवर…

 

सीएम ने छिंदवाड़ा में भी अधिकारियों को लगाई फटकार

छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जन सेवा शिविर में सख्त तेवर दिखाते हुए अधिकारियों की क्लास लगा दी। कलेक्टर, एसडीएस, तहसीलदार और सीएमएचओ को उन्होंने मंच से सख्त हिदायत दी कि हमारा काम जनता की सेवा करना है और हर शख्स को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसमें लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता के काम में कोई लापरवाही न बरती जाए और नामांतरण संबंधी समेत सरकारी योजनाओं के लिए लोगों को ढूंढ-ढूंढकर लाभान्वित करें।

मंडला में मंच पर दी इंजीनियर को हिदायत, कलेक्टर को आया पसीना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में मंच पर पीएचई अधिकारी को फटकार लगा दी। सीएम ने पीएचई के कार्यपालन मंत्री केएस कुसरे से कहा- यदि पानी की टंकी का निर्माण घटिया पाया जाता है, तो उसे तोड़कर फिर से बनाया जाए। ये नहीं चलेगा कि ऐसी-वैसी बनाओ और निकल जाओ। जब सीएम, अधिकारी को फटकार रहे थे, तब बगल में खड़ी कलेक्टर पसीना पोछते नजर आईं।

झाबुआ एसपी के गुंडों जैसे बर्ताव का ऑडियो सामने आने के बाद सीएम ने किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेश पर सोमवार (19 सितंबर) को झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया था। एसपी ने इसके एक दिन पूर्व रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के आदिवासी छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर डीजीपी को झाबुआ एसपी को तत्काल हटाने के निर्देश देते हुए जांच करने को कहा। इसके बाद एसपी को पहले भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया। फिर जांच के बाद दोपहर में निलंबित कर दिया गया।

जवाब न देने पर समीक्षा बैठक में पन्ना कलेक्टर पर नाराज हुए शिवराज

पिछले माह पन्ना जिले की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा से नाराज हो गए। वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में मुख्यमंत्री ने उनसे जिले में आवास योजना की प्रगति के संदर्भ में सवाल पूछा था, लेकिन कलेक्टर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर सीएम ने कहा कि आपको इस संदर्भ में जानकारी ही नहीं है। सीएम ने कहा कि आवास योजना में रिश्वत की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन के जरिए मुझ तक पहुंच रही हैं। इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि रिश्वत मांगने वालों को तत्काल बर्खास्त करें।

सीएम की फटकार के बाद छिंदवाड़ा सीएमएचओ को हटाया

गुरूवार को रामाकोना में आयोजित जनसेवा शिविर कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मंच से ही सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया से आयुष्मान कार्ड ना बनाए जाने को लेकर सवाल किया था, लेकिन वह सीएम को कोई जवाब नहीं दे पाए थे। इस पर सीएम ने उनकी कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की थी। इसी के चलते शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. जीसी चौरसिया पर गाज गिर गई। देर शाम स्वास्थ्य संचालनालय ने उन्हें हटाने का आदेश जारी कर दिया। डॉ. जीसी चौरसिया को जिला चिकित्सालय में रेडियोलाजिस्ट का प्रभार दिया गया है, जबकि सौंसर के बीएमओ और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एनके शास्त्री को नया सीएमएचओ बनाया गया है। इस फेरबदल के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Back to top button