छत्तीसगढ़

भिलाई इस्पात संयंत्र के 2 हजार से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर

कई संगठनों का समर्थन

भिलाई (दीपक दुबे) । ट्रेड यूनियनों और बैंकों के हड़ताल को भिलाई इस्पात सयंत्र के मजदूर संगठनों ने बुधवार को अपना समर्थन दिया है। इसके अलावा कई संगठन आज काम बंद कर हड़ताल कर रहे हैं।

भिलाई इस्पात संयंत्र के 2000 से अधिक कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं। जिसके चलते काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। हड़ताल में कांग्रेस के मजदूर संगठन-इंटक के अलावा वामदलों के मजदूर संगठन एटक, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, एसईडब्ल्यूए, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी व एचएमएस समेत अनेक मजदूर संघ शामिल हैं।

बताते चलें, आज हो रही ट्रेड यूनियनों और बैंकों की हड़ताल में ट्रेड यूनियंस ने दावा है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ देश भर से करीब 25 करोड़ लोग इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं। वहीं, इंडियन बैंक्स एसोसिएशन के मुताबिक भारत बंद में 6 बैंक यूनियन शामिल हो रही हैं।

Back to top button