छत्तीसगढ़बिलासपुर

मंत्री जयसिंह अग्रवाल बचरवार में करेंगे गोधन न्याय योजना का शुभारंभ

बिलासपुर। प्रदेश के राजस्व व गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल कल 20 जुलाई को दोपहर 3 बजे ग्राम सोन बचरावार में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। इसके पूर्व श्री अग्रवाल कोरबा जिले के खरमोरा और अमरपुर में भी इस योजना के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल कल 20 जुलाई को सुबह 9 बजे दिव्य ज्योति स्कूल रामपुर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे गोकुल नगर गौठान खरमोरा में आयोजित गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। सुबह 10.30 बजे कटघोरा के लिए प्रस्थान करेंगे। 11.30 बजे कृषि विज्ञान केंद्र अमरपुर कटघोरा में आयोजित गोधन न्याय योजना में शामिल होंगे।

दोपहर 12 बजे गौरेला के लिए प्रस्थान करेंगे। 1.30 बजे गौरेला रेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। यहां भोजन व विश्राम करने के बाद पेंड्रा विकासखंड के ग्राम सोन बचरवार जाएंगे। यहां आयोजित गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करेंगे। सायं 4.30 बजे रतनपुर, बिलासपुर होते हुए रायपुर के लिए रवाना होंगे।

Back to top button