मध्य प्रदेश

कमलनाथ ने भाजपा पर किया पलटवार: बोले- झूठे आरोप लगाने के बजाए सवालों के दे जवाब

भोपाल। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर पूरे देश में सियासत तेज हो रही है। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी पर झूठे आरोप लगाने के बजाए उनके सवालों के जवाब दें।

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी को इधर-उधर के झूठे आरोप लगाने के बजाय उन सवालों का जवाब देना चाहिए, जो राहुल गांधी ने सरकार और भारतीय जनता पार्टी से पूछे हैं। राहुल गांधी के सवालों से प्रधानमंत्री और सरकार पूरी तरह घिर गए हैं। भाजपा ने एक तरफ संसदीय परंपराओं को ताक पर रखते हुए राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म की, तो दूसरी तरफ मनगढ़ंत आरोप लगाकर राहुल गांधी का चरित्र हनन करना चाहते हैं। कांग्रेस पार्टी देश के सभी वर्गों का सम्मान करती है। देश के विभिन्न वर्गों को आपस में लड़ाने का प्रयास करने वाली भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस और राहुल गांधी से सवाल करने का अधिकार नहीं है। भाजपा को अपने दुष्प्रचार के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।

Back to top button