दुनिया

नहीं आए बेंगलुरु से ज्योतिरादित्य समर्थक विधायक, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा- मैं नियमों में बंधा हूं, फिर से नोटिस दिया जाएगा

भोपाल। विधानसभा में ज्योतिरादित्य समर्थक 6 विधायकों को उपस्थित होना था लेकिन किसी रणनीति के तहत ऐन वक्त पर भाजपा के बड़े नेताओं ने उनको भोपाल आने से रोक लिया। बेंगलुरु में मौजूद सभी 22 विधायकों को कल शाम चार्टर्ड प्लेन से भोपाल आना था। विधायकों के नहीं आने पर विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि अब इन विधायकों को फिर से आने के लिए नोटिस भेजा जाएगा।

बेंगलुरु से भोपाल तक हाईवोल्टेज ड्रामा के बाद आखिर में ज्योतिरादित्य समर्थक 22 विधायकों का कल 13 मार्च को शाम भोपाल आना कैसिंल हो गया। पहले भोपाल एयरपोर्ट में कांग्रेस और ज्योतिरादित्य समर्थक विधायकों के बीच विवाद हुआ फिर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी हुई। जिससे एयरपोर्ट पर तनाव की स्थिति निर्मित हुई। इधर बेंगलुरु में ज्योतिरादित्य समर्थक विधायक रिसॉर्ट से एयरपोर्ट तक पहुंचे और वहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से उनकी मुलाकात भी हुई। निर्धारित समय के मुताबिक शाम 5 बजे इनका चार्टर्ड प्लेन भोपाल के लिए रवाना हो जाना था लेकिन शाम 6.30 तक सभी विधायक बेंगलुरु एयरपोर्ट में ही रहे और फिर वापस रिसॉर्ट चले गए।

इधर, भोपाल में विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति का कहना है कि मैंने नियम प्रक्रिया के तहत छह विधायकों को नोटिस जारी किया था, 3 घंटे सभी का इंतजार किया, लेकिन कोई नहीं आया। नियम प्रक्रिया के आधार पर उनसे बात करूंगा, मैं नियमों में बंधा हुआ हूं। इसलिए अब उन्हें अगली तारीख दी जाएगी। कल अगले विधायकों को सुना जाएगा।

उन्होंने बताया कि आज 6 विधायकों को मिलने का समय था, समय पर भी आए नहीं। अगले दिन अगले विधायकों का समय था, समय निकल गया, अब मैं जा रहा हूं, जो विधायक आज मिलने नहीं आ पाए, उनके लिए अगली तिथि जल्द ही तय करूंगा।

सिंधिया समर्थक विधायकों का बेंगलुरु से भोपाल आना हुआ कैंसिल।  आननफानन में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर बुलाई गई बैठक। बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, नरोत्तम मिश्रा, गोपाल भार्गव बैठक में मौजूद थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया को 3 बजे वापस जाना था दिल्ली लेकिन अभी तक सिंधिया भी भोपाल में मौजूद हैं। विधायकों के भोपाल आने पर सस्पेंस बरकरार है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बेंगलुरु पहुंच गए हैं और एयरपोर्ट पर सिंधिया खेमे के विधायकों से मुलाकात किया। सूत्रों का कहना है कि अमित शाह का कोई सन्देश लेकर आए हैं नड्डा।

Back to top button