दुनिया

कोरोना वायरस के लिए इंदौर से भेजे गए 15 सैंपल लेकिन मध्य प्रदेश में एक भी सैम्पल पॉजिटिव नहीं

भोपाल। कोरोना वायरस को लेकर भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक हुई। इस बैठक में यह बताया गया कि मध्य प्रदेश में कोरोना के कोई पॉजिटिव सैम्पल नहीं है मगर ऐहतियात के तौर पर करोना से निपटने के लिए पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रुमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने बताया कि समीक्षा बैठक में कहा गया है कि त्योहारों को भीड़-भाड़ में न मनाएं, यह छींकने व खांसने से फैलता है। बार्र-बार साबुन से हाथ धोएं। इस मैसेज को व्यापक रूप से लोगों तक पहुंचाएंगे। इसमें बचाव ही सबसे बड़ी सावधानी है।

किसी को बुखार है तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं। सभी टूरिस्ट स्पॉट में सभी विदेशी पर्यटक आते है जिसे देखते हुए वहां स्क्रीनिंग शुरू की गई है। जनता से अपील कर रहे कि कोई भी लक्षण हो तो जांच जरूर कराएं। मास्क की कमी पर कहा कि हमारे पास पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध है। सभी को मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। जिसमें किसी भी प्रकार के लक्षण हैं तो वह जरूर मास्क पहने।

टिसू पेपर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। विधानसभा में स्वास्थ्य अमला तैनात रहेगा। विधानसभा में पर्याप्त मात्रा में मास्क उपलब्ध करा दिए गए हैं।

स्कूल, कालेज और सिनेमा घरों को बंद करने को लेकर कहा कि अभी 31 मार्च तक लिए यह कदम उठाया गया है। हमारी तैयारी व्यापक है और हम एक भी केस नहीं होने देंगे।

Back to top button