मध्य प्रदेश

जेपी नड्डा भोपाल पहुंचेः कार्यकर्ताओं में भरा जोश, 200 पार की तैयारी में जुटने का आग्रह किया

नड्‌डा ने बिना नाम लिए राहुल पर भी साधा निशाना, कहा- कुछ लोगों का अहंकार बड़ा है

भोपाल। मध्यप्रदेश में छह महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने चुनावी पारी शुरू कर दी है। कल शनिवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा में चुनावी प्रचार का शंखनाद करने के बाद आज रविवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल पहुंचे हैं। भोपाल में चुनावी प्रचार का बिगुल फूंकते हुए नड्‌डा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए इस बार 200 पार का नारा देते हुए चुनावी तैयारी में जुट जाने को कहा है। इस दौरान उन्होंने नाम लिए बिना राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि कुछ लोगों का अहंकार बड़ा है।

उन्होंने इस अवसर पर नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपका ये उत्साह आने वाले समय का संदेश से रहा है। मैं ये जरूर कह सकता हूं। ये आप सबकी तपस्या, कड़ी, मेहनत लोगों की सेवा करने, समाज को आगे बढ़ाने, सरकार और संगठन में समन्वय रखकर चलने का ही नतीजा है कि आने वाले समय का संदेश मुझे स्पष्ट मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप सब आए मैं आभारी हूं। आप सब कार्यकर्ता मेरा इंतजार कर रहे थे। आज कई कार्यक्रम हैं। आप लोगों को एक निवेदन करना चाहता हूं। जो अभी उत्साह दिखाया है, इसको लक्ष्य में परिवर्तित करना है। इस लक्ष्य को अब 200 पार करना है। इस अवसर पर उन्होंने शिवराज सरकार को लाड़ली बहना के लिए बधाई दी और कहा कि ये बताता है कि समाज को ताक़त देने के लिए हमारे कार्यक्रम होते हैं। हमारी सोच है कि अति पिछड़ा को ताकत मिले, उसे मुख्यधारा में लाएं। नड्‌डा ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना इस अवसर पर कहा- कुछ लोग हैं, गाली देते हैं, उनका अहंकार बड़ा है। सब समाज के लिए साथ में आगे बढ़ते जाना है, यही हम कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रण-प्राण से जुट जाएं और 200 पार की तैयारी करें, 51 प्रतिशत से ज़्यादा हम एमपी में आएं इसकी तैयारी करें।

सीएम शिवराज सिंह ने 2023 और 2024 पूरा जीतने का दिलाया संकल्प

इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी प्रेरणा और पार्टी के संगठन को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में हम एक के बाद एक चुनाव जीतते जा रहे हैं। बीजेपी का झंडा लहरा रहा है। संघर्ष का शंख फुंक गया है, युद्ध के नगाड़े बज रहे हैं, हमारे सेनापति भी भोपाल आए हैं। आइए… संकल्प लें… 2023 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएंगे। 2024 में भी जीतेंगे, पूरी की पूरी 29 सीटें जीतेंगे। मैं पूरे प्रदेश की ओर से आपका और हमारे सेनापति श्री नड्‌डा का स्वागत करता हूं। इससे पूर्व आज सुबह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचने पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने स्टेट हेंगर पर उनका जोशीला स्वागत किया। फिलहाल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल की सनसिटी कॉलोनी में पीएम मोदी की मन की बात सुन रहे हैं।

Back to top button