मध्य प्रदेश

एमपी में कोयले से काली कमाई की छानबीन : शहडोल, सतना व कटनी में इन्कम टैक्स की रेड

बुढ़ार में कोयला कारोबारी केशर सिंह छाबड़ा के यहां भी पड़ा आयकर का छापा

भोपाल। प्रदेश के शहडोल, सतना व कटनी जिलों में कोयले से काली कमाई करने के मामले में बुधवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। कोयले से अवैध कमाई के तार एसईसीएल सोहागपुर से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। बुधवार सुबह शहडोल जिले के बुढार में एक कोयला कारोबारी के यहां आयकर विभाग की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार व्यापारी के सभी ठिकानों पर देर शाम तक कार्यवाही चलती रही है। कोयला के बड़े व्यवसायी केशर सिंह छाबड़ा के यहां कार्यवाही चल रही है। यहां आयकर विभाग की जबलपुर, भोपाल और इंदौर की टीम ने एक साथ छापा मारा है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार व्यवसायी ने बड़े स्तर पर आयकर की चोरी की है।
जानकारी के अनुसार बुढ़ार में कोयले के बड़े व्यवसायी केशर सिंह के घर में 20 सदस्यीय टीम ने बुधवार सुबह दबिश दी है और कड़ी सुरक्षा के बीच कार्यवाही शुरू की जो देर शाम तक जारी रही है। बुढ़ार के अलावा सतना और कटनी में भी व्यापारियों के यहां छापामार कार्यवाही चल रही है। वह सभी केशर सिंह के साथ कोयला का व्यापार करते हैं। कार्रवाई करने वाली टीम में आयकर विभाग के 20 अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। शहडोल जिले में धनपुरी के वार्ड नंबर 1 में रहने वाले केशर सिंह छाबड़ा के घर सहित सभी ठिकानों पर दबिश दी गई है। इसके अलावा उनके व्यापार में काम करने वाले कर्मचारियों के घर भी टीम दस्तावेज खंगाल रही है। केशर सिंह चावड़ा एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र से निकलने वाले कोयले के बड़े कारोबारी हैं। इनके साथ कई जिलों के लोग पार्टनर के रूप में काम कर रहे हैं। आयकर विभाग को शिकायत की गई है कि यह कोयले के कारोबार में आयकर की बड़े स्तर पर चोरी कर रहे हैं। उसी शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही शुरू की है। कार्रवाई कर रही टीम के अधिकारी कर्मचारी अभी कुछ भी बात करने से मना कर रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यवाही पूरी होने के बाद ही वह जानकारी दे पाएंगे। बताया जा रहा है कि अभी कार्यवाही दो – चार दिनों तक जारी रहेगी। बस इतना बताया कि आयकर की चोरी का मामला है जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

वित्तीय अनियमितताओं को लेकर ट्रिपल आईटीडीएम में सीबीआई का छापा

उधर, जबलपुर के डुमना हवाई अड्डा रोड पर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, अभिकल्पन एवं विनिर्माण संस्थान (ट्रिपल आईटीडीएम) में बुधवार को सीबीआई की टीम ने दबिश दी है। लगभग आठ सदस्यीय सीबीआई दल ने ट्रिपल आईटीडीएम में हुई अनेक वित्तीय अनियमितताओं को लेकर बुधवार सुबह से छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई द्वारा कई दस्तावेज जब्त किए हैं और संस्थान के लेखा जोखा की भी जांच की जा रही है। दरअसल ट्रिपल आईटीडीएम में वित्तीय अनियमितताओं की मिल रही शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।

इन मामलों में चल रही जांच

बताया जा रहा है कि ट्रिपल आईटीडीएम के पूर्व प्रबंधकों के कार्यकाल में कंप्यूटर खरीदी घोटाला सहित सामग्री खरीदी में वित्तीय अनियमितताएं और जमकर हेरफेर की गई हैं। इसकी शिकायतें सीबीआई को लगातार मिल रही थी जिसके बाद बुधवार को सीबीआई ने ट्रिपल आईटीडीएम दबिश देकर छापामार कर्रवाई की है। यह कार्रवाई भी देर शाम तक जारी रही है, जिसमें कई गड़बडय़िां उजागर होने की संभावना जताई गई है।

Back to top button