मध्य प्रदेश

विकास कार्यों के भूमि-पूजन, लोकार्पण के साथ हुआ उपनगर ग्वालियर की विकास यात्रा का शुभारंभ

भोपाल। ग्वालियर विधानसभा के वार्ड-33 में विकास यात्रा को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जल-संसाधन एवं ग्वालियर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास यात्रा के दौरान भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किये गए। ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि विकास की गंगा अनवरत रूप से बहती रहेगी। विकास यात्रा का उद्देश्य शासन की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिलाना है। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहे। विकास यात्रा का शुभारंभ वार्ड 33 में संत रविदास मंदिर से हुआ।

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर सबसे पहले श्रीमती जसप्रीत कौर के घर पहुँचे और उनसे समस्या पूछी। श्रीमती कौर ने नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़क पर बहने आदि समस्याओं से अवगत कराया। ऊर्जा मंत्री ने नियमित सफाई करने के निर्देश दिये। साथ ही नवीन नाली निर्माण का भी भूमि-पूजन किया। विकास यात्रा में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने घर-घर पहुँचकर जन समस्याओं को सुना। शासकीय उचित मूल्य की दुकानों का भी निरीक्षण कर सभी पात्र हितग्राहियो को राशन समय पर देने के लिए निर्देशित किया गया। जो विद्युत पोल रास्ते को अवरुद्ध कर रहे थे या झुके हुए थे, उनको बदलने के निर्देश दिये। उन्होंने आज की विकास यात्रा का समापन लक्ष्मण तलैया हॉकर्स जोन के पास रीना वाल्मीक के घर पानी पीकर किया। सोमवार 6 फरवरी को विकास यात्रा का शुभारंभ वार्ड 7 में गिर्राज मंदिर से किया जाएगा।

हितग्राहियों को वितरण किये हित लाभ

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शासन की योजनाओं के हितलाभ वितरित किए। दस हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, 10 को वृद्धा कल्याणी पेंशन, 9 को कामकाजी और 10 को पीएम स्वनिधि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

8 लाख 35 हजार रूपये की लागत के भूमि-पूजन एवं लोकार्पण

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड 33 में 6 लाख 58 हजार रूपये की लागत से संत रवि नगर में सीसी रोड, नाली निर्माण एवं रोड मरम्मत तथा 35 हजार रूपये की लागत से हनुमान घाटी में एक नम्बर डीटीआर फेंसिग का भूमि-पूजन किया। साथ ही रविदास मंदिर के सामने 100 से 200 के.व्ही.ए. क्षमता वृद्धि एवं डीटीआर फेंसिग लागत 88 हजार एवं हनुमान घाटी के पास 54 हजार की लागत से डीटीआर 100 से 200 के.व्ही.ए. क्षमता वृद्धि का लोकार्पण किया।

Back to top button