नई दिल्ली

स्वावलंबन ट्रस्ट के महिला दिवस कार्यक्रम में काँच सा मन और उठो आसमान छू लें का लोकार्पण …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । 8 मार्च 2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वावलंबन ट्रस्ट एवं जे.सी.बोस विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में वाईएमसीए सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती राजश्री सिंह, आईजी, गुरुग्राम थीं व विशिष्ट अतिथियों के रूप में फरीदाबाद जिले के अनेक गणमान्य व्यक्ति व स्वावलंबन ट्रस्ट के संरक्षक मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं संस्था के अभिभावक एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रसिद्ध लेखिका श्रीमती सुदर्शन रत्नाकर के महिला केंद्रित काव्य संग्रह “उठो आसमान छू लें! और पूर्व राजनयिक व लेखिका श्रीमती भावना सक्सैना के हाइकु संग्रह “काँच-सा मन” का लोकार्पण किया गया। यह हाइकु-संग्रह हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित हुआ है और 405 हाइकुओं का संग्रह है। गौरतलब है कि हाइकु एक जापानी छंद है जिसमें पाँच सात पाँच के क्रम में तीन पंक्तियाँ होती हैं व हर पंक्ति का अपना अलग अर्थ होता है।

इस अवसर पर श्रीमती सुदर्शन रत्नाकर को समाज के प्रति उनके साहित्यिक देय और भावना सक्सैना को स्वालंबन ट्रस्ट के साहित्यिक कार्यों में उनके द्वारा किए जा रहे योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया।

Back to top button