Uncategorized

श्रीमद् भागवत कथा में कृष्ण-रुक्मिणी विवाह में गाजे-बाजे संग पहुंचे श्रद्धालु; रासलीला पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक व विधायक शैलेष पांडे …

बिलासपुर । श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भगवान श्रीकृष्ण की रास लीला का वर्णन करते हुए कथावाचक संत चिन्मयानंद बापू ने बताया कि प्रेम करने वाले भी इस संसार में चार प्रकार के होते हैं, एक जो प्रेम के बदले प्रेम करते हैं वह प्रेम नहीं सौदा है। दूसरा जो एक तरफा प्रेम करते हैं, जो जानबूझकर प्रेम नहीं करते और एक जो भगवान से प्रेम बढ़ाता है वह दुनिया से प्रेम करने लगता है।

छितानी मितानी दुबे कॉलेज ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में शनिवार को रुक्मिणी विवाह का आयोजन हुआ, जिसमें गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु बारात में शामिल हुए। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण की रासलीला में श्रद्धालुओं के साथ नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, शहर विधायक शैलेष पांडे सहित अन्य नेता भी झूम उठे।

उन्होंने कहा कि जब रास करते-करते गोपियां थक जाती थीं तो भगवान के कंधों पर सिर रख कर सो जाती थीं। फिर धीरे-धीरे गोपियों को अभिमान आने लगा और उन्हें लगा कि वे ज्यादा सुंदर है इसलिए भगवान उन्हें प्रेम करते हैं। जब श्रीकृष्ण को गोपियों के अभिमान का पता चला, तब वे अचानक अंतर्ध्यान हो गए। उन्हें अपने बीच न पाकर गोपियां तड़पने लगी और उन्हें चारों तरफ खोजने लगीं। यमुना नदी के तट पर गोपियां गीत गाते हुए रोने लगी। उनके इस प्रेम को देखकर श्रीकृष्ण अचानक गोपियों के बीच प्रकट हो गए।

रासलीला में श्रद्धालु महिलाएं गोपिया बनकर झूमने लगी। इस दौरान गीत व भजन के माध्यम से द्वारिका पुरी जरासंध और मथुरा के अलावा भगवान के द्वारा कंस का वर्णन किया गया। इस दौरान मीरा के गीत …मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई पर श्रद्धालु झूमने लगे। भागवत कथा में आज रुक्मणी विवाह का आयोजन भी हुआ। जिसमें श्रद्धालु बाराती बने।

श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक अभिनव अनुराग तिवारी, पूजा तिवारी की ओर से रुक्मणी विवाह हुआ, जिसमें नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, विधायक शैलेश पांडेय, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा शामिल हुए।

इस दौरान विधायक पांडे सहित अन्य नेता भक्तिमय गीतों में झूमते हुए थिरकते नजर आए। के साथ ही प्रिंस भाटिया, मनोज तिवारी, आलोक सिंह ठाकुर, भरत कश्यप, अरविंद दीक्षित, पार्षद स्वर्णा शुक्ला ,सुनील शुक्ला ,महेश दुबे, पुष्पा दुबे ,बद्री यादव, बिट्टू बाजपाई, चद्रचूर्ण त्रिपाठी शामिल हुए।

Back to top button