देश

मुजफ्फरपुर जिले में 40 बाराती बारात के बदले सीधा हवालात पहुंचे, नशा करके बारात में जाना भारी पड़ गया

पटना
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 40 बाराती बारात के बदले सीधा हवालात पहुंच गए। दरअसल, इन लोगों को नशा करके बारात में जाना भारी पड़ गया। मुजफ्फरपुर उत्पाद विभाग ने टीम ने सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।

उत्पाद इंस्पेक्टर सह आबकारी थानाध्यक्ष मुजफ्फरपुर शिवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ बराती नशे में बरात में जा थे और साथ में शराब भी ले जा रहे थे। इसी सूचना के आधार पर जिले में चेकपोस्ट पर जांच अभियान चलाया गया। जिले के अलग अलग थानाक्षेत्र से कुल 40 बारातियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 7 शराब धंधेबाजों को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद अधिनियम के तहत FIR दर्ज
आबकारी थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग की ओर से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शराब धंधेबाजों एवं नशे में धुत बरातियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी कार्रवाई अलग अलग से हुई है। सभी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है।

Back to top button